1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अब BJP सरकार के जाने का समय आ गया है तो ट्रांसफर पोस्टिंग में उगाही शुरू हो गयी: अखिलेश यादव

अब BJP सरकार के जाने का समय आ गया है तो ट्रांसफर पोस्टिंग में उगाही शुरू हो गयी: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा सरकार ने कोई काम नहीं किया। कारोबार को बर्बाद कर दिया। महंगाई बढ़ा दी है। अब सरकार के जाने का समय आ गया है तो ट्रांसफर पोस्टिंग में उगाही शुरू हो गयी है। अब तो आम जनता जनता जान गयी है कि हर विभाग में भ्रष्टाचार और लूट चल रही है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

कन्नौज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। अपराधी खुलेआम हत्याएं कर रहे है। प्रदेश में कोई कहीं भी सुरक्षित नहीं है। थानों के सामने हत्याएं हो रही है। गाजियाबाद में एफआईआर लिखाने गया हत्या हो गयी। महिलाएं, बेटियों के साथ जघन्य घटनाएं हो रही है। पुलिस वसूली करते पकड़ी जा रही है। हर जिले से वसूली और भ्रष्टाचार की शिकायते आ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के टॉप टेन माफियाओं की सूची तो जारी नहीं की। कम से कम इन्हें जिले-जिले के ही टॉप टेन माफियाओं की सूची जारी कर देनी चाहिए। पता चल जाये कि कन्नौज, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, कुशीनगर, वाराणसी, कौशाम्बी, मिर्जापुर और अन्य जिलों के टॉप टेन अपराधी कौन है?

पढ़ें :- यूपी के 22 PCS अफसरों का हुआ प्रमोशन, बने IAS, नियुक्ति विभाग ने जारी किया आदेश

अखिलेश यादव ने आज कन्नौज भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी प्राथमिक स्कूलों को बंद करने और उनके मर्जर के खिलाफ है। बच्चे और बच्चियां दूर के स्कूलों में कैसे पहुंचेंगे। सरकार के पास बच्चों को स्कूल पहुंचाने के लिए आवागमन के क्या साधन है। जब स्कूल खोले गये थे तब उद्देश्य था कि गरीब परिवारों के बच्चे आसानी से स्कूल पहुंच जाये। सबको शिक्षा मिले। इसीलिए मिड-डे-मील योजना शुरू की गयी थी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार षडयंत्र के तहत स्कूलों को बंद करना चाहती है। सरकार नौजवानों को नौकरी और आरक्षण नहीं देना चाहती है। स्कूल बंद करके शिक्षकों के पद खत्म करना चाहती है। भाजपा जानबूझकर स्कूलों को बंद कर गरीबों से शिक्षा, नौजवानों से नौकरी और पीडीए का आरक्षण छीनना चाहती है।

साथ ही कहा, भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और लूट चरम पर है। सड़कों के गड्ढामुक्त के नाम पर भारी भ्रष्टाचार हुआ। भ्रष्टाचार के पैसे के बंटवारे को लेकर सरकार में झगड़ा हो रहा है। झगड़ा कई स्तरों पर है। ट्रांसफर में वसूली को लेकर झगड़ा है। कहीं मंत्री-अधिकारी में झगड़ा है तो कहीं जिलों में अधिकारियों-अधिकारियों में झगड़ा है। कानपुर में अधिकारियों के झगड़े में भाजपा के विधायक खेमों में बंट गये। सीएम और डिप्टी सीएम भी लड़ रहे हैं। यह अलग तरह की सरकार है। अभी तक इंजन टकरा रहे थे अब तो डिब्बे भी आपस में टकरा रहे हैं। बिजली विभाग में अलग झगड़ा चल रहा है। सरकार ने बिजली का उत्पादन नहीं बढ़ाया लेकिन निजीकरण कर रही है। हरदोई में बिजली विभाग और स्वास्थ्य विभाग में झगड़ा चल रहा है। बिजली विभाग हरदोई मेडिकल कॉलेज को बिजली नहीं दे रहा है। मेडिकल कॉलेज में बिजली नहीं मिल रही है। मरीज परेशान है।

अखिलेश यादव ने आगे कहा, भाजपा सरकार ने कोई काम नहीं किया। कारोबार को बर्बाद कर दिया। महंगाई बढ़ा दी है। अब सरकार के जाने का समय आ गया है तो ट्रांसफर पोस्टिंग में उगाही शुरू हो गयी है। अब तो आम जनता जनता जान गयी है कि हर विभाग में भ्रष्टाचार और लूट चल रही है।

 

पढ़ें :- पौधरोपण अभियान मां के नाम कृतज्ञता ज्ञापित करने का है एक मौका, इनके संरक्षण के लिए करें काम : सीएम योगी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...