1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. फादर्स डे, आप अपने प्यारे पापा को दें ये सरप्राइज , हो जायेंगे वेरी ​हैपी

फादर्स डे, आप अपने प्यारे पापा को दें ये सरप्राइज , हो जायेंगे वेरी ​हैपी

हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। तो हम आप को बता दे कि कल 15 जून है यानि फादर्स डे।

By Sudha 
Updated Date

दोस्तों आप को पता है हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। तो हम आप को बता दे कि कल 15 जून है यानि फादर्स डे। अब आप इस दिन को कैसे सेलिब्रेट करना चाहेंगे जाहिर है कि आप अपने इस दिन को बहुत ही कूल मनाना चाहेंगे। बताते चले कि हमें इस दिन अपने पापा को उनके सबसे खास होने का एहसास कराना चाहिये क्योंकि पापा हैं तो सब है।

पढ़ें :- भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने माइक्रोग्रैविटी में मूंग और मेथी के बीजों का अंकुरण का किया प्रयोग, बोले- मैं बेहद उत्साहित हूं

पापा हमारे जीवन के सबसे अहम पार्ट हैं। पापा हमारे हर परेशानी को सही करते हैं और हमारे जरुरत को पूरा करते हैं। फिर चाहे उनके पास उस वक्त जितनी भी समस्या हो वो किसी को बिना कुछ बताये सब कुछ हमारे हित में करतें हैं। इसलिए अगर पूरेसाल उनके लिए कुछ नहीं कर पायें हैं तो कल यानि फादर डे में कुछ ऐसे करें कि आप के पापा बोले वाह क्या बात है मेरी परी। तो क्या करना है आप को वे हम बताते है आज के दिन आप अपने पापा को अपने हाथों से प्यार भरा ​​हेल्दी—हेल्दी खाने की चीज बना कर खिलायें क्यों की खाने में प्यार सब से ज्यादा छिपा रहता हैं। तो आज हम आप को बतायेंगे कि क्या बनाना है।

ग्रिल टमैटो पनीर टिक्का

 

पढ़ें :- कपिल शर्मा के कैफे में मिलती हैं 20 अनूठी डिश, 786.19 रुपये में है सबसे सस्ता नाश्ता

दोस्तों पापा को आप इस बार अपने मन की चीज बना के खिलायें पापा का मजा अजायेंगा ग्रिल टमैटो संग पनीर टिक्का हेल्दी और ज्यादा तेल मसाले वाला भी नहीं रहेगा पापा के लिये एकदम फिट फूड रहेगा। इसके लिए आप को टमाटर और पनीर लाना पड़ेगा जो बाजार में बिकता है। ये डिस फटाफट बन भी जाती है।

आलू कार्न वेज सैंडविच

इसके साथ आप आलू कार्न वेज सैंडविच भी बना सकती है। सैंडविच के लिए आप को आलू शिमला मिर्च हरी विनस और कार्न। आपके पापा को अच्छा लगेगा

फ्रूट दहीं लस्सी

पढ़ें :- डाबर च्यवनप्राश के खिलाफ भ्रामक विज्ञापन नहीं चला सकती रामदेव की कंपनी : दिल्ली हाईकोर्ट

 

मीठे के लिए पापा को हेल्दी दहीं लस्सी बना दें जिसमें फ्रूट और नट्स आदि डाल के ये लस्सी और भी हेल्दी बना सकतें हैं ये तीनो डिस पापा को बहुत पसंद आयेगा। आपका ये फादर्स डे पहले से बहुत खास हो जायेगा।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...