1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. 15 अगस्त पर Oppo अपने भारतीय यूजर्स को देगा बड़ा सरप्राइज, ये डिवाइस होंगे लॉन्च

15 अगस्त पर Oppo अपने भारतीय यूजर्स को देगा बड़ा सरप्राइज, ये डिवाइस होंगे लॉन्च

Oppo K13 Turbo Series Tipped to Launch in India: भारत के स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त पर ओप्पो अपने यूजर्स को बड़ा सरप्राइज़ देने की तैयारी कर रहा है। इस मौके पर Oppo K13 Turbo सीरीज को पेश किया जा सकता है। ब्रांड ने हाल ही में भारतीय बाज़ार के लिए इस सीरीज़ का टीज़र जारी किया है। अपकमिंग सीरीज में दो नए फोन पेश किए जाने की संभावना है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Oppo K13 Turbo Series Tipped to Launch in India: भारत के स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त पर ओप्पो अपने यूजर्स को बड़ा सरप्राइज़ देने की तैयारी कर रहा है। इस मौके पर Oppo K13 Turbo सीरीज को पेश किया जा सकता है। ब्रांड ने हाल ही में भारतीय बाज़ार के लिए इस सीरीज़ का टीज़र जारी किया है। अपकमिंग सीरीज में दो नए फोन पेश किए जाने की संभावना है।

पढ़ें :- FIFA World Cup 2026 : लियोनल मेसी, बोले- शायद वह अगला विश्व कप नहीं खेल पाएंगे! बयान ने फैंस के बीच मचा दी हलचल

ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो Oppo K13 Turbo सीरीज भारत में 11 अगस्त से 14 अगस्त के बीच लॉन्च होगी। हालांकि, लॉन्च की सटीक तारीख तो नहीं बताई गई है। इससे पहले जारी किए गए K13 टर्बो सीरीज़ के टीज़र में वैश्विक K13 टर्बो प्रो की पहली झलक भी दिखाई गई। इसमें लॉन्च की तारीख का ज़िक्र नहीं था। बता दें कि Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro दोनों को गीकबेंच डेटाबेस और गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग पर देखा गया था, जिससे यह साफ़ हो जाता है कि वैश्विक वेरिएंट में उनके चीनी वेरिएंट जैसे ही स्पेसिफिकेशन होंगे।

कल जारी किए गए टीज़र में Oppo K13 Turbo Pro के नाइट सिल्वर कलर वेरिएंट का भी खुलासा हुआ है। इसके अलावा, आज ही, ओप्पो K13 टर्बो प्रो का वैश्विक वेरिएंट ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन साइट पर मॉडल नंबर “CPH2731” के साथ दिखाई दिया, जो चीनी मॉडल के साथ लिस्टेड है। इससे यह उम्मीद और पुख्ता होती है कि वैश्विक संस्करण चीन में पहले से उपलब्ध संस्करण के समान ही होगा।

हालांकि, एक पूर्व टिप्सटर ने दावा किया था कि स्मार्टफोन अगस्त के अंत या सितंबर की शुरुआत में लॉन्च होंगे, लेकिन अब यह नवीनतम रिपोर्ट काफी पहले लॉन्च होने की ओर इशारा करती है।

पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...