1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Pahalgam Attack: पीएम आवास पर चल रही CCS की बैठक खत्म, अमित शाह, राजनाथ सिंह, डोभाल समेत अन्य लोग रहे शामिल

Pahalgam Attack: पीएम आवास पर चल रही CCS की बैठक खत्म, अमित शाह, राजनाथ सिंह, डोभाल समेत अन्य लोग रहे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, पहलगाम में आतंकी हमले के मद्देनजर 7, लोक कल्याण मार्ग पर सीसीएस की बैठक की अध्यक्षता की। बताया जा रहा है कि, इस उच्चस्तरीय बैठक में सुरक्षा हालात और आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। अब से कुछ ही देर में विदेश मंत्रालय की ओर से एक आधिकारिक ब्रीफिंग की जाएगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Pahalgam Attack: पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानंत्री आवास पर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (सीसीएस) की बैठक खत्म हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल सहित कई शीर्ष अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में केंद्र सरकार हमले की जानकारी दी।

पढ़ें :- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जारी किया बॉम्बे जिमखाना का 150वां स्मारक डाक टिकट

वहीं, इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, पहलगाम में आतंकी हमले के मद्देनजर 7, लोक कल्याण मार्ग पर सीसीएस की बैठक की अध्यक्षता की। बताया जा रहा है कि, इस उच्चस्तरीय बैठक में सुरक्षा हालात और आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। अब से कुछ ही देर में विदेश मंत्रालय की ओर से एक आधिकारिक ब्रीफिंग की जाएगी।

पढ़ें :- Star Footballer Lionel Messi के साल्ट लेक स्टेडियम से चले जाने के बाद हुए बवाल के बाद मुख्य आयोजकों को किया गया गिरफ्तार

बता दें कि, पहलगाम की बायसरन घाटी में मंगलवार को आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग पर्यटक घायल हैं। आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की। आतंकी हमले के बाद बुधवार सुबह से सेना से लेकर एनआईए, पुलिस और अन्य एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं। ड्रोन और हेलिकॉप्टर से चप्पे-चप्पे पर निगरानी की जा रही है। साथ ही आतंकियों की तलाश की जा रही है। जम्मू कश्मीर से दिल्ली तक हाई अलर्ट पर है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...