अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, कुंदरकी में जिन लोगों को सरेआम वोट डालने से रोका गया या जिनके वोट किसी और ने डाल दिये वो सब लोग अपनी व्यथा बताने के लिए लखनऊ आ रहे थे, क्योंकि वहां स्थानीय स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। उपचुनाव में भाजपा ने 7 और समाजवादी पार्टी ने दो सीटों पर चुनाव जीता है। चुनाव परिणाम को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं की तरफ से लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। इन सबके बीच कुंदरकी से लखनऊ आ रहे सपा नेताओं को पुलिस ने रास्ते में रोक लिया। इसको लेकर अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, कुंदरकी में जिन लोगों को सरेआम वोट डालने से रोका गया या जिनके वोट किसी और ने डाल दिये वो सब लोग अपनी व्यथा बताने के लिए लखनऊ आ रहे थे, क्योंकि वहां स्थानीय स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी।
इससे भाजपा के चुनावी घपले का भंडाफोड़ हो जाता, इसीलिए बीच रास्ते में उनको सीतापुर में उप्र पुलिस द्वारा निरुद्ध किया गया है। हम महामना राष्ट्रपति महोदय, माननीय सर्वोच्च न्यायालय, चुनाव आयोग, मानवाधिकार आयोग, माननीय राज्यपाल व देश के सभी समाचार पत्रों और न्यूज़ चैनलों से आग्रह करते हैं कि इस मामले का तुंरत संज्ञान लें और ये सुनिश्चित करें कि अपने वोट के अधिकार के लिए जो आवाज़ उठाना चाहते हैं, उनके साथ उप्र की भाजपा सरकार कोई अन्याय या अत्याचार न कर सके।
इसके साथ ही एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्होंने जिले में अधिकारियों की पोस्टिंग पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि, अब पीडीए ने मिलकर संकल्प लिया है ठान बांधो मुट्ठी, तानो मुट्ठी और कर दो ये ऐलान…सुन लें ये प्रभुत्ववादी, कान खोलकर आज अब नहीं चलेगा 90 के ऊपर 10 का राज! जुड़ेंगे और जीतेंगे…