टीवी सीरियल ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन’ की फेम एक्ट्रेस निशा रावल (Nisha Rawal) कुछ समय पहले अपने 7 साल के बेटे कविश के साथ सारा अरफीन की इफ्तार पार्टी में शामिल हुई थीं. इस दौरान उनके बेटे का एक वीडियो चर्चा में आ गया था, जिसमें वह अपनी मां के साथ शैतानी करता दिखा था. वह अपनी मां के सीने को पैप्स के सामने ही टच करता और मुंह लगाते दिखा था.
Nisha Rawal Reply son’s trolling video: टीवी सीरियल ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन’ की फेम एक्ट्रेस निशा रावल (Nisha Rawal) कुछ समय पहले अपने 7 साल के बेटे कविश के साथ सारा अरफीन की इफ्तार पार्टी में शामिल हुई थीं. इस दौरान उनके बेटे का एक वीडियो चर्चा में आ गया था, जिसमें वह अपनी मां के साथ शैतानी करता दिखा था. वह अपनी मां के सीने को पैप्स के सामने ही टच करता और मुंह लगाते दिखा था.
ऐसे में कविश की उस हरकत को लोगों ने गलत बताते हुए उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया था. एक्ट्रेस ने इसपर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपने जवाब से सबकी हेकड़ी निकाल दी है. निशा हाल ही में एक इवेंट में शामिल हुईं, जहां पर निशा ने उन लोगों पर निशाना साधा है जिन्होंने मां बेटे के रिश्ते पर गलत सवाल उठाए.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Preity Zinta pic: पति संग प्रीति जिंटा ने शेयर की रोमांटिक तस्वीरें, फैंस बोले- 'आप दोनों का रिश्ता सच्चा'
एक्ट्रेस ने ऐसे लोगों को शर्म आने जैसी बातें कही हैं, जिनके दिमाग में ऐसी गंदगी भरी हुई है. एक्ट्रेस ने कहा कि इसपर मैं बस यही कहना चाहूंगी कि शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो एक मां और बेटे के रिश्ते को इस नज़र से देखते हैं. ये खोट उनके मन में है. इसलिए उस पर कोई और टिप्पणी नहीं. उसके बारे में क्या ही बोल सकते हैं.’ अब निशा के इस स्टेटमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
बता दें कि निशा रावल अपने पति करण मेहरा से तलाक के बाद अकेले ही अपने बेटे की परवरिश कर रही हैं. शादी के नौ साल बाद 2021 में निशा ने करण मेहरा पर शारीरिक हिंसा का आरोप लगाते हुए उनसे तलाक ले लिया था. इस दौरान निशा ने करण पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने का भी आरोप लगाया था. एक्ट्रेस ने दावा किया था कि करण मेहरा जब चंडीगढ़ में शूटिंग के लिए गए थे, तब उनका किसी लड़की के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था.