HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Video: मां बेटे के रिश्ते पर लोगों ने उठाए सवाल, भड़की Nisha Rawal बोली- दिमाग में ऐसी गंदगी भरी…

Video: मां बेटे के रिश्ते पर लोगों ने उठाए सवाल, भड़की Nisha Rawal बोली- दिमाग में ऐसी गंदगी भरी…

टीवी सीरियल  ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन’ की फेम एक्ट्रेस निशा रावल (Nisha Rawal) कुछ समय पहले अपने 7 साल के बेटे कविश के साथ सारा अरफीन की इफ्तार पार्टी में शामिल हुई थीं. इस दौरान उनके बेटे का एक वीडियो चर्चा में आ गया था, जिसमें वह अपनी मां के साथ शैतानी करता दिखा था. वह अपनी मां के सीने को पैप्स के सामने ही टच करता और मुंह लगाते दिखा था.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Nisha Rawal Reply son’s trolling video: टीवी सीरियल  ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन’ की फेम एक्ट्रेस निशा रावल (Nisha Rawal) कुछ समय पहले अपने 7 साल के बेटे कविश के साथ सारा अरफीन की इफ्तार पार्टी में शामिल हुई थीं. इस दौरान उनके बेटे का एक वीडियो चर्चा में आ गया था, जिसमें वह अपनी मां के साथ शैतानी करता दिखा था. वह अपनी मां के सीने को पैप्स के सामने ही टच करता और मुंह लगाते दिखा था.

पढ़ें :- Tripti Dimri hot pic: तृप्ति डिमरी ने बिकिनी में तृप्ति डिमरी में शेयर किया हुस्न का जलवा, हॉट तस्वीरें हुई वायरल

ऐसे में कविश की उस हरकत को लोगों ने गलत बताते हुए उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया था. एक्ट्रेस ने इसपर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपने जवाब से सबकी हेकड़ी निकाल दी है. निशा हाल ही में एक इवेंट में शामिल हुईं, जहां पर निशा ने उन लोगों पर निशाना साधा है जिन्होंने मां बेटे के रिश्ते पर गलत सवाल उठाए.


एक्ट्रेस ने ऐसे लोगों को शर्म आने जैसी बातें कही हैं, जिनके दिमाग में ऐसी गंदगी भरी हुई है. एक्ट्रेस ने कहा कि इसपर मैं बस यही कहना चाहूंगी कि शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो एक मां और बेटे के रिश्ते को इस नज़र से देखते हैं. ये खोट उनके मन में है. इसलिए उस पर कोई और टिप्पणी नहीं. उसके बारे में क्या ही बोल सकते हैं.’ अब निशा के इस स्टेटमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पढ़ें :- Pahalgam Attack के बाद भारत ने पाकिस्तान को दिया तगड़ा झटका, पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स किए बैन

बता दें कि निशा रावल अपने पति करण मेहरा से तलाक के बाद अकेले ही अपने बेटे की परवरिश कर रही हैं. शादी के नौ साल बाद 2021 में निशा ने करण मेहरा पर शारीरिक हिंसा का आरोप लगाते हुए उनसे तलाक ले लिया था. इस दौरान निशा ने करण पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने का भी आरोप लगाया था. एक्ट्रेस ने दावा किया था कि करण मेहरा जब चंडीगढ़ में शूटिंग के लिए गए थे, तब उनका किसी लड़की के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था.

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...