1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सना मकबूल को खतरनाक बीमारी, नहीं कराना चाहती ट्रांसप्लांट, बोली मैं जीना चाहती हूं

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सना मकबूल को खतरनाक बीमारी, नहीं कराना चाहती ट्रांसप्लांट, बोली मैं जीना चाहती हूं

फिल्मी दुनिया में हमेशा उथल पुथल बनी रहती है कभी कोई ​बीमार होता हे तो कोई शा​दी करता है या कोई नया घर खरीदता है। यहां हर कोई हमेशा सुर्खियों में बने ही रहते हैं। इधर बिग बॉस OTT 3 की विनर सना मकबूल को ही ले लीजिये बतादें कि वे अभी 32 साल की हैं

By Sudha 
Updated Date

मुंबई। फिल्मी दुनिया में हमेशा उथल – पुथल बनी रहती है कभी कोई ​बीमार होता हे, तो कोई शा​दी करता है या कोई नया घर खरीदता है। यहां हर कोई हमेशा सुर्खियों में बने ही रहते हैं। इधर बिग बॉस OTT 3 की विनर सना मकबूल को ही ले लीजिये बतादें कि वे अभी 32 साल की हैं और बीते 13 जून को उन्होंने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था। इन दिनों वे खतरनाक मोड़ में जीवन बिता रहीं हैं। बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर और टीवी की एक्ट्रेस सना मकबूल की इन दिनों तबीयत ठीक नहीं है। वह बीते कुछ दिनों से मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती में हैं। एक्ट्रेस को लिवर सिरोसिस नामक एक गंभीर बीमारी हो गई है। सूत्र बताते हैं कि वह ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस का इलाज करवा रही थीं और इसी के चलते उन्हें इस नई और खतरनाक बीमारी के बारे में पता चला। जिसके कारण एक्ट्रेस की चिंतायें बढ़ गई है।

पढ़ें :- धंधे से दूध वाला हूं, बंदा बारूद वाला हूं.' दमदार एक्शन में दिखे इमरान हाशमी ,  'गनमास्टर जी9  का  रिलीज हुआ टीजर

एक इंटरव्यू में सना ने कहा है कि कुछ समय से मैं ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस नामक बीमारी से परेशान हूं, जिसके चलते तबीयत और बिगड़ गई, इस बीमारी के इलाज ही मुझे लिवर सिरोसिस के बारे में पता चला, लेकिन मैं मजबूत बनी हुई हूं और इस बीमारी से लड़ रही हूं, मैं और डॉक्टर लिवर ट्रांसप्लांट से बचने की कोशिश में हैं, क्योंकि मैं इसे नहीं करना चाहती हूं, इसके लिए मैंने इम्यूनोथेरेपी भी शुरू कर दी है, लेकिन इसमें बहुत थक जाती हूं, फिर करती हूं, क्योंकि मुझे लिवर ट्रांसप्लांट नहीं करवाना है, मैं जीना चाहती हूं’ अपने हालात पर रोती हैं। एक्ट्रेस इस बीमारी में होने वाले लिवर ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया से नहीं गुजरना चाहती हैं। वह मेडिसिन और थेरेपी एक्टिविटिज के जरिए ही इस बीमारी से ठीक होना चहती हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि जितना मैं सोच रही हूं, यह उतना आसान नहीं है, लेकिन मैं कोशिश करती रहूंगी, मैं आसानी से हार मारने वालों में से नहीं हू, मैं रोती हूं और हंसती और फिर अपनी कोशिश में जुट जाती हूं, लेकिन लिवर ट्रांसप्लांट नहीं करवाना चाहती।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...