HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Raebareli News : गलत सिग्नल के कारण NTPC संयंत्र क्षेत्र में बड़ा हादसा , रेलवे ट्रैक और इंजन को भारी क्षति

Raebareli News : गलत सिग्नल के कारण NTPC संयंत्र क्षेत्र में बड़ा हादसा , रेलवे ट्रैक और इंजन को भारी क्षति

यूपी के रायबरेली जिले (Raebareli District)  में सोमवार की देर रात एनटीपीसी (NTPC) संयंत्र की ऊंचाहार परियोजना (Unchahar Project) के संयंत्र क्षेत्र में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। परियोजना में कोयला उतारकर जा रही मालगाड़ी के ट्रैक पर सामने से रेल इंजन आ गया। जिसके कारण हुई भिड़ंत से इंजन ट्रैक को क्षतिग्रस्त करते हुए बाहर हो गया ।

By संतोष सिंह 
Updated Date

रायबरेली। यूपी के रायबरेली जिले (Raebareli District)  में सोमवार की देर रात एनटीपीसी (NTPC) संयंत्र की ऊंचाहार परियोजना (Unchahar Project) के संयंत्र क्षेत्र में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। परियोजना में कोयला उतारकर जा रही मालगाड़ी के ट्रैक पर सामने से रेल इंजन आ गया। जिसके कारण हुई भिड़ंत से इंजन ट्रैक को क्षतिग्रस्त करते हुए बाहर हो गया ।

पढ़ें :- Super duper healthy breakfast: ब्रेकफास्ट में शामिल करें सुपर डुपर हेल्दी वेज दलिया, सेवन से होते हैं सेहत को कई गजब के फायदे

हादसे में इंजन का लोको पायलट और एक अन्य घायल हो गए। उन्हे एनटीपीसी (NTPC) के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर रेलवे और एनटीपीसी (NTPC) के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया। वहां पर सीआईएसएफ (CISF)  के जवानों को तैनात कर दिया गया है। इस हादसे में रेल इंजन और रेलवे ट्रैक को काफी क्षति हुई है। परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि दो लोको इंजन आपस में टकरा गए हैं। घटना में कोई चोटिल नहीं हुआ है। मरम्मत का कार्य शुरू है।

यह घटना सोमवार की रात करीन 10 बजे की बताई जा रही है। हादसा एनटीपीसी ​​(NTPC) के संयंत्र क्षेत्र में स्थित कोल हैंडलिंग प्लांट में हुआ है। सोमवार की शाम को झारखंड प्रांत के कोयला खदानों से एक मालगाड़ी ऊंचाहार परियोजना में कोयले की आपूर्ति लेकर आई थी। रात तक इस मालगाड़ी से कोयले की अनलोडिंग परियोजना के कोल हैंडलिंग प्लांट में होती रही।

रात करीब दस बजे यह मालगाड़ी परियोजना से रवाना हुई। मालगाड़ी का इंजन पीछे लगा हुआ था, जिसे आगे अरखा रेलवे स्टेशन पर सीधा होना था। मालगाड़ी जैसे ही परियोजना से रवाना हुई, सामने से उसी ट्रैक पर एक रेल इंजन आ गया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता कि मालगाड़ी और रेल इंजन में भिड़ंत हो गई । जिसमें रेल इंजन पटरी से उतरकर बाहर हो गया और मालगाड़ी उसे धकेलते हुए आगे निकल गई।

इस हादसे में इंजन का लोको पायलट और एक अन्य घायल हुए है। उन्हें एनटीपीसी (NTPC)  के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। सूचना पाकर तत्काल रेलवे और एनटीपीसी (NTPC)  के अधिकारी मौके पर पहुंचे । इसी के साथ पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया । वहां पर सीआईएसएफ (CISF) के जवानों को तैनात कर दिया गया है । जहां किसी के भी आवागमन पर रोक लगा दी गई है । इस हादसे में रेल इंजन और रेलवे ट्रैक को काफी क्षति हुई है । करीब पचास लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है ।

पढ़ें :- मुकेश श्रीवास्तव स्वास्थ्य विभाग में भाई के साथ मिलकर चलता है 'भ्रष्टाचार' का सिंडिकेट, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के आदेश की भी होती है अनदेखी

गलत सिग्नल के कारण हुआ हादसा

एनटीपीसी परियोजना (NTPC Project) के संयंत्र क्षेत्र में हुए रेल हादसे का कारण गलत सिग्नल बताया जा रहा है। रेलवे और परियोजना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस ट्रैक पर एनटीपीसी (NTPC) से मालगाड़ी रवाना हो रही थी, सामने से इसी ट्रैक पर एक रेल इंजन को भी सिंगल देकर रवाना कर दिया गया था। आपस में रेल कर्मचारियों के बीच ठीक से समन्वय ना होने के कारण मालगाड़ी और रेल इंजन एक ट्रैक पर आ गए, जिसके कारण यह हादसा हो गया। घटना स्थल का रेल अधिकारियों ने भी निरीक्षण किया है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक टीम का भी गठन किया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...