1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. Rahul Dravid नई शुरुआत के लिए तैयार; इस IPL टीम ने नियुक्त किया अपना हेड कोच

Rahul Dravid नई शुरुआत के लिए तैयार; इस IPL टीम ने नियुक्त किया अपना हेड कोच

Rahul Dravid New Head Coach Of Rajasthan Royals: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद भारत के हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया था। जिसके बाद भारत के पूर्व दिग्गज नई शुरुआत के लिए तैयार हैं। द्रविड़ की हेड कोच के रूप में राजस्थान रॉयल्स (RR) में वापसी होने जा रही है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Rahul Dravid New Head Coach Of Rajasthan Royals: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद भारत के हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया था। जिसके बाद भारत के पूर्व दिग्गज नई शुरुआत के लिए तैयार हैं। द्रविड़ की हेड कोच के रूप में राजस्थान रॉयल्स (RR) में वापसी होने जा रही है।

पढ़ें :- विदेश नीति के लिए परिभाषित गेम प्लान की ज़रूरत- विदेश मंत्री एस जय शंकर

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, राहुल द्रविड़ ने हाल ही में राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं और आगामी मेगा नीलामी से पहले खिलाड़ियों को रिटेन करने पर शुरुआती बातचीत की है। उनका आरआर कप्तान संजू सैमसन के साथ लंबे समय से कामकाजी रिश्ता है, जो द्रविड़ की देखरेख में अंडर-19 रैंक में आए थे।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ को राजस्थान रॉयल्स में द्रविड़ के सहायक कोचों में से एक के रूप में साइन करने की भी संभावना है। वहीं, द्रविड़ के राजस्थान रॉयल्स की कमान संभालने के बाद कुमार संगकारा क्रिकेट निदेशक के रूप में फ्रेंचाइजी के साथ बने रहेंगे।

बता दें कि बतौर कप्तान राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स को 2013 के चैंपियंस लीग टी20 फाइनल में पहुंचाया था। उनकी कप्तानी में खेलते हुए राजस्थान की टीम प्लेऑफ भी खेला। साल 2014 और 2015 में राजस्थान के साथ वो बतौर मेंटर काम कर चुके हैं।

पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...