1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. Rishabh Pant ने दिल्ली कैपिटल्स को छोड़ने का बना लिया मूड! फैंस से पूछा ऑक्शन में कितने में बिकूंगा

Rishabh Pant ने दिल्ली कैपिटल्स को छोड़ने का बना लिया मूड! फैंस से पूछा ऑक्शन में कितने में बिकूंगा

Rishabh Pant News: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी विस्फोटक बैटिंग के साथ-साथ अपने मजाकिया अंदाज के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं। अब पंत ने अपने इसी अंदाज में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये भारतीय क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है। स्टार विकेटकीपर ने फैंस से पूछा है कि आईपीएल 2025 के ऑक्शन में उन पर कितने की बोली लगेगी।

By Abhimanyu 
Updated Date

Rishabh Pant News: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी विस्फोटक बैटिंग के साथ-साथ अपने मजाकिया अंदाज के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं। अब पंत ने अपने इसी अंदाज में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये भारतीय क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है। स्टार विकेटकीपर ने फैंस से पूछा है कि आईपीएल 2025 के ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में उन पर कितने की बोली लगेगी।

पढ़ें :- T20 World Cup 2026 से क्यों ड्रॉप हुए शुभमन गिल? चयन समिति के अध्यक्ष अगरकर ने बताई ये बड़ी वजह

दरअसल, पिछले कुछ महीनों से अटकलें लग रही हैं कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) अगले आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) से पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को रिलीज कर सकती है। अब पंत ने अपने एक्स पोस्ट के जरिये इन अटकलों को हवा देने का काम किया है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत ने लिखा, “अगर नीलामी में जाएं… मुझे बेचा जाएगा या नहीं और कितने में??” इस पोस्ट पर फैंस ने कमेन्ट की बौछार कर दी है। कुछ लोगों का मानना है कि ऋषभ पंत ने दिल्ली को छोड़ने का मन बना लिया है।

पढ़ें :- VIDEO-हार्दिक पंड्या ने अहमदाबाद में अर्धशतक जड़ने के बाद ऐसे किया सेलिब्रेट, गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा को दिया फ्लाइंग-किस

बता दें कि आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में खेला था, लेकिन टीम लीग स्टेज में छठे नंबर पर रहकर एलिमिनेट हुई थी। वहीं, अगले सीजन से पहले ही दिल्ली के हेड कोच रिकी पोंटिंग टीम से अलग हो चुके हैं। जिसके बाद पंत का भी दिल्ली की टीम से पत्ता कटने की अटकलें लगती रही हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...