1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. रोडवेज बस ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा, तीनों की मौत, राहगीरों ने किया हंगामा

रोडवेज बस ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा, तीनों की मौत, राहगीरों ने किया हंगामा

तेज रफ्तार रोडवेज बस ने एक बाइक में टक्कर मार दी। बाइक पर तीन युवक सवार थे। हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई। वहीं दुर्घटना के बाद बाईक बस में फंस कर घसटीती हुई चली गई। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है। वहीं दुर्घटना के बाद राहगिरों और गांव वालों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद लोग शांत हुए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

कानपुर। तेज रफ्तार रोडवेज बस ने एक बाइक में टक्कर मार दी। बाइक पर तीन युवक सवार थे। हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई। वहीं दुर्घटना के बाद बाईक बस में फंस कर घसटीती हुई चली गई। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है। वहीं दुर्घटना के बाद राहगिरों और गांव वालों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद लोग शांत हुए।

पढ़ें :- इंडियन फिल्म एकेडमी के कार्यक्रम में शामिल हुए भजन सम्राट अनूप जलोटा और राज्य सूचना आयुक्त

रविवार शाम बिधनू के अफजलपुर गांव में एक बाइक बाइक पर सवार होकर बिधनू बाजार जा रहे तीन युवकों को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने रौंद दिया। इसमें बाइक चला रहे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे युवकी सीएचसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि तीसरे युवक ने एलएलआर अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना के बाद मौके से भाग के दौरान बस के आगे के पहिये में बाइक एक किलोमीटर तक फंसी चली गई।

शिवराजपुर इधना निवासी वीरेंद्र यादव का 18 वर्षीय बेटा नारायण दो दिन पहले अफजलपुर स्थित मामा शिवमोहन के घर आया हुआ था। रविवार शाम वह पड़ोसी शिवसिंह यादव के 23 वर्षीय बेटे शौमेंद्र के साथ बिधनू स्थित बाजार सब्जी लेने जा रहा था। इसी बीच पड़ोसी सियाराम यादव का 32 वर्षीय बेटा सतेंद्र भी बाइक पर बैठ गया। तीनों बिना हेलमेट के बाजार के लिए चल दिये। कुछ दूरी चलने पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार महोबा डिपो की रोड वेज बस तीनों को बाइक समेत रौंद दिया। बाइक चला रहे शौमेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सतेंद्र और नारायण को सीएचसी बिधनू पहुंचाया गया। जहां डाक्टर ने नारायण को भी मृत घोषित कर दिया। सतेंद्र की नाजुक हालत देख एलएलआर अस्पताल रेफर किया गया। जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई।

बिधनू थाने के सामने पुलिस ने घेराबंदी करके बस रोककर चालक को हिरासत में ले लिया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने स्वजन संग हाईवे पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। जिससे हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि चालक को बस समेत पकड़ लिया गया है। स्वजनों को समझकर यातायात बहाल किया जा रहा है।

रिपोर्ट: सतीश सिंह

पढ़ें :- जितने साल से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, जवाहरलाल नेहरू जी उतने साल देश के लिए जेल में रहे: प्रियंका गांधी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...