1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL Final 2025 : पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, आरसीबी की पहले बैटिंग, देखें प्लेइंग इलेवन

IPL Final 2025 : पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, आरसीबी की पहले बैटिंग, देखें प्लेइंग इलेवन

IPL 2025 Final : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का फाइनल मैच पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। दोनों ही टीमें बिना किसी बदलाव के इस महामुकाबले में उतरी हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

IPL 2025 Final : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का फाइनल मैच पंजाब किंग्स और आरसीबी (RCB) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर आरसीबी (RCB) को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। दोनों ही टीमें बिना किसी बदलाव के इस महामुकाबले में उतरी हैं। इस मुकाबले से पहले अहमदाबाद में थोड़ी देर के लिए बारिश ने खलल डाला, लेकिन राहत की बात ये रही की बारिश थोड़ी देर में ही थम गई और फिर धूप निकल आई।

पढ़ें :- T20 World Cup 2026 से क्यों ड्रॉप हुए शुभमन गिल? चयन समिति के अध्यक्ष अगरकर ने बताई ये बड़ी वजह

इस सीजन में हमें एक नया चैंपियन मिलेगा। दोनों ही टीमों ने 2008 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में अब तक कभी खिताब नहीं जीता है। आरसीबी की टीम पहले बैटिंग के लिए उतरेगी।

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस, श्रेयस अय्यर (सी), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जेमिसन, विजयकुमार वैशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेज़लवुड।

क्लोजिंग सेरेमनी में शंकर महादेवन ने बांधा समां

पढ़ें :- VIDEO-हार्दिक पंड्या ने अहमदाबाद में अर्धशतक जड़ने के बाद ऐसे किया सेलिब्रेट, गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा को दिया फ्लाइंग-किस

जानें इस पिच का रिकॉर्ड

इस सीजन में इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 219 रन रहा है। इस सीजन में यहां खेली गई 16 पारियों में टीमों ने 11 बार 200 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है। यानी एक तरह से देखा जाए तो 200 प्लस का स्कोर यहां आसानी से बनेगा। हालांकि इस साल पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 8 में से 6 मैच जीते हैं, लेकिन रविवार को क्वाल‍िफायर-2 में पंजाब किंग्स की जीत ने टारगेट को चेज करते हुए हास‍िल की। ऐसे में रनचेज करने वाली टीम को भी उम्मीद बन गई है।

पढ़ें :- T20 World Cup 2026 : वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्य कुमार कप्तान और अक्षर पटेल होंगे उपकप्तान

इस सीजन में दो बार यहां खेल चुकी PBKS का पलड़ा RCB पर भारी है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में RCB आखिरी मैच 2024 में हुआ था, जिससे परिस्थितियों को समझना मुश्किल हो सकता है। गेंदबाजों में स्पिनर तेज गेंदबाजों से थोड़े ज़्यादा प्रभावी रहे हैं। तेज गेंदबाजों ने 35 की औसत और 10 की इकोनॉमी रेट से 65 विकेट चटकाए हैं। वहीं, स्पिनरों ने 31 की औसत और 10 से कम की इकोनॉमी रेट से 29 विकेट चटकाए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...