भारत की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) चार नवंबर सोमवार को अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) लांच कर देगी। इस बाइक को किस सेगमेंट में लाया जाएगा? किस तरह की खासियत के साथ यह बाइक आ सकती है। हम आपको इस खबर में बताने जा रहे हैं।
नई दिल्ली। भारत की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) चार नवंबर सोमवार को अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) लांच कर देगी। इस बाइक को किस सेगमेंट में लाया जाएगा? किस तरह की खासियत के साथ यह बाइक आ सकती है। हम आपको इस खबर में बताने जा रहे हैं।
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की ओर से इस बाइक को EICMA 2024 के दौरान पेश किया जाएगा। खास बात यह है कि अब तक 350 से 650 सीसी के बीच की क्षमता के इंजन के साथ कई बाइक्स को ऑफर करने वाली कंपनी की यह पहली इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) होगी।
टीजर जारी
बाइक को पेश करने से पहले सोशल मीडिया पर इसके कई टीजर भी जारी किए गए हैं। जिसमें बाइक की काफी कम जानकारी मिल रही है। इसके अलावा कंपनी की वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी दी गई है।
पढ़ें :- Raptee HV T30 Bike : रैप्टी एचवी टी30 इलेक्ट्रिक बाइक बाइक लॉन्च हुई , जानें रेंज और कीमत
View this post on Instagram
जानें खासियत
कंपनी की ओर कुछ टीजर जारी किए गए हैं, जिसमें काफी कम जानकारी मिल रही है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी काफी जानकारी दी जा रही है। जिसके मुताबिक रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की पहली इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) में स्प्लिट-क्रैडल फ्रेम दिया जा सकता है। इसमें लगे बैटरी पैक से बाइक को करीब 100 किमी की रेंज मिल सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की स्पॉट की गई इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) देखने में वैसी ही दिखती है, जैसा इसे पहले पेटेंट की फोटो वायरल हुई थी। इसके टेस्ट म्यूल में गोल एलईडी हेडलैंप, रोटरी स्टाइल स्विच, एडजस्टेबल लीवर, हैंडलबार पर लगे इंडिकेटर, टियर-ड्रॉप आकार के पैनल जो फ्यूल टैंक को दिया जा सकता है। एलॉय व्हील, गोल मिरर और एक TFT स्क्रीन देखने के लिए मिली है, जो हिमालयन 450 जैसी लगती है।
जानें कब तक होगा लॉन्च?
कंपनी चार नवंबर को इस बाइक को सिर्फ पेश कर सकती है। इसके बाद आधिकारिक तौर पर इसे January 2025 में लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि इसे Bharat Mobility 2025 के दौरान लॉन्च किया जाएगा।
जानें कितनी होगी रेंज और कीमत?
फिलहाल इस बाइक की बैटरी, रेंज, फीचर्स की जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे कंपनी की अन्य बाइक्स की तरह मॉर्डन रेट्रो स्टाइल में लाए। लॉन्च के समय इसकी संभावित कीमत दो से चार लाख रुपये के बीच हो सकती है।