1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आरपीएफ ने ट्रेन में बरामद की शराब की खेप

आरपीएफ ने ट्रेन में बरामद की शराब की खेप

आरपीएफ ने ट्रेन में बरामद की शराब की खेप

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नरकटियागंज रूट पर सिसवा व खड्डा स्टेशन के बीच रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने सवारी गाड़ी से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप बरामद किया है। बताया जा रहा है कि शराब को तस्कर बिहार ले जाने की फिराक में थे। गोरखपुर-नरकटियागंज रेल रूट पर शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। अभी दो दिन पूर्व रेलवे पुलिस बल व जीआरपी की टीम ने सिसवा व खड्डा स्टेशनों से भारी मात्रा में शराब बरामद किया था। दो दिन बाद फिर से आरपीएफ की टीम को फिर से सफलता हाथ लग गई। टीम ने लगभग बीस हजार मूल्य की अंग्रेजी शराब ट्रेन में बरामद किया।

पढ़ें :- Pankaj Chaudhary Biography: यूपी बीजेपी के नए 'चौधरी' बने पंकज, ऐसा है राजनीतिक इतिहास

आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज परमेश्वर कुमार ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक अजय कुमार राय व स्टाफ द्वारा गाड़ी सं 55096 से सिसवा व खड्डा स्टेशन के मध्य से कोच में दरवाज़े के पास सीट के नीचे लावारिस हालत में एक पीले रंग का बोरा बरामद किया गया। तलाशी के दौरान बोरे में से लगभग बीस हजार रुपये का अंग्रेजी शराब मिला है। इसे जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...