अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई बार दोनों देशों में जारी इस जंग को रुकवाने की कोशिश की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका। अब ट्रंप ने अपने 'टैरिफ बम' (Tariff Bomb) से युद्ध को रोकने की तैयारी कर ली है और रूस को बड़ी चेतावनी दे डाली है।
नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से युद्ध जारी है और दोनों ओर से मिसाइल अटैक की खबरें आती ही रहती हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई बार दोनों देशों में जारी इस जंग को रुकवाने की कोशिश की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका। अब ट्रंप ने अपने ‘टैरिफ बम’ (Tariff Bomb) से युद्ध को रोकने की तैयारी कर ली है और रूस को बड़ी चेतावनी दे डाली है। US President ने Russia से दो टूक शब्दों में कह दिया है कि यूक्रेन से युद्ध को रोक दे, नहीं तो उस पर भारी भरकम टैरिफ लगाया जाएगा। उन्होंने इसके लिए एक टाइमलाइन भी सेट की है।

50 दिन में युद्ध रोको, नहीं तो…’एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को चेतावनी देते हुए रूस से कहा कि यदि यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए समझौता नहीं हुआ, तो फिर उसे तगड़े टैरिफ का सामना करना होगा। राष्ट्रपति ने उसे 50 दिनों के भीतर इस पर अमल करने का टाइम दिया है और इसके बाद रूस और संभवतः उसके व्यापारिक साझेदारों पर बहुत बड़े टैरिफ लगाए जाने की बात कही है। Trump ने ओवल ऑफिस में नाटो महासचिव मार्क रूट के साथ बैठक के दौरान कहा, ‘अगर 50 दिनों में कोई समझौता नहीं हुआ, तो हम बहुत बड़े और कड़े टैरिफ लगाएंगे।’ उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि ये टैरिफ सेकेंडरी टैरिफ होंगे, जो रूस के साथ व्यापार करने वाले देशों को भी टारगेट करें, जिससे कि मास्को को आर्थिक रूप से अलग-थलग किया जा सके। Russia-Ukraine War को रोकने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप कई बार पहल कर चुके हैं, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला है। अब डोनाल्ड ट्रंप की ये सख्त टिप्पणी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रति उनके तीखे रुख को दर्शाती है। ट्रंप ने इसके लिए अब आर्थिक साधनों का इस्तेमाल करते हुए रूस पर अधिक आक्रामक दबाव बनाने का प्रयास किया है। इस बीच NATO Secretary रूटे ने कहा कि ये नई व्यवस्था पुतिन को शांति वार्ता पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप की रूस को दी गई इस चेतावनी के संबंध में व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि President Trump का साफ मतलब है कि अगर 50 दिनों में रूस, यूक्रेन युद्ध को लेकर कोई समझौता नहीं करता है तो फिर उसके ऊपर अमेरिका 100 फीसदी तक टैरिफ लगा सकता है। यही नहीं रूस से तेल खरीदने वाले अन्य देशों पर द्वितीयक टैरिफ लगाए जा सकते हैं।

अब तक इन देशों पर लगा टैरिफ
गौरतलब है कि अमेरिका की ओर से अब तक करीब 25 देशों के लिए नए टैरिफ का ऐलान किया जा चुका है और इन्हें ट्रंप टैरिफ लेटर भी भेजे जा चुके हैं. इन लेटर्स में उन पर लगाए गए टैरिफ के साथ ही इसके पीछे के कारणों के बारे में भी बताया गया है। टैरिफ लागू होने की तारीख 1 अगस्त तय की गई है। इस बीच नजर डालें, अब तक तमाम देशों पर टैरिफ लगाए गए हैं, लेकिन रूस को लिस्ट से बाहर रखा गया है। लेकिन अब ट्रंप ने खुलकर रूस के सामने कड़ी शर्त रख दी है।