HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. Russian President Putin : रूसी राष्ट्रपति पुतिन वियतनाम पहुंचे , भव्य रेड कार्पेट स्वागत किया गया

Russian President Putin : रूसी राष्ट्रपति पुतिन वियतनाम पहुंचे , भव्य रेड कार्पेट स्वागत किया गया

उत्तर कोरिया में किम जोंग (Kim Jong) के साथ मिलने के बाद  उन के  यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई (Military action in Ukraine) के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़ चुके रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने बरसों पुराने साझेदार वियतनाम (Vietnam) के साथ संबंधों को और मजबूत करने के लिए बृहस्पतिवार को यहां राजकीय दौरे पर पहुंचे।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Russian President Putin : उत्तर कोरिया में किम जोंग (Kim Jong) के साथ मिलने के बाद  उन के  यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई (Military action in Ukraine) के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़ चुके रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने बरसों पुराने साझेदार वियतनाम (Vietnam) के साथ संबंधों को और मजबूत करने के लिए बृहस्पतिवार को यहां राजकीय दौरे पर पहुंचे। पुतिन का विमान हनोई के हवाई अड्डे( Aircraft arriving at Hanoi Airport ) पर उतरा, जहां वियतनामी उप प्रधानमंत्री ट्रान होंग हा (Vietnamese Deputy Prime Minister Tran Hong Ha) और पार्टी के शीर्ष राजनयिक ले होई ट्रुंग (Diplomat Le Hoai Trung) ने रेड कार्पेट पर उनका स्वागत किया।

पढ़ें :- बत्रा हॉस्पिटल ने साल भर में हृदयाघात से भर्ती सभी 110 मरीजों की बचाई जान

अपनी यात्रा के समय लिखे गए एक विचार लेख में पुतिन ने यूक्रेन में “संकट को हल करने के लिए एक व्यावहारिक तरीका” का समर्थन करने के लिए दक्षिण-पूर्व एशियाई कम्युनिस्ट (South-East Asian Communists) शासित देश की सराहना की।

पुतिन और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत युद्ध की स्थिति में दोनों देशों ने एक-दूसरे की बिना किसी विलंब के सहायता का संकल्प लिया है। इस समझौते को शीत युद्ध की समाप्ति की बाद से मास्को और प्योंगयांग के बीच सबसे ज्यादा प्रभावी समझौता माना जा रहा है। दोनों ही देश पश्चिमी देशों के साथ बढ़ते गतिरोध का सामना कर रहे हैं। हनोई में रूसी नेता वियतनाम के सबसे शक्तिशाली राजनेता और कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव गुयेन फू ट्रोंग (Communist Party General Secretary Nguyen Phu Trong), नये राष्ट्रपति टो लैम (President To Lam) और अन्य अधिकारियों से मिलेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...