1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Sawan Monday Special: सावन के सोमवार के व्रत में बनाएं टेस्टी स्वीट ‘लौकी का हलवा’

Sawan Monday Special: सावन के सोमवार के व्रत में बनाएं टेस्टी स्वीट ‘लौकी का हलवा’

आज सावन का पांचवा सोमवार है। कई लोग भगवान शिव को खुश करने के लिए इस दिन पूजा अर्चना और व्रत आदि करते हैं। आज हम आपको व्रत में खाएं जाने वाला एक ऐसा टेस्टी और मीठा हलवा बनाने का तरीका बताने जा रहे।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Eat Gourd Pudding During Fasting:  सावन का पावन माह चल रहा है। आज सावन का पांचवा सोमवार है। कई लोग भगवान शिव को खुश करने के लिए इस दिन पूजा अर्चना और व्रत आदि करते हैं। आज हम आपको व्रत में खाएं जाने वाला एक ऐसा टेस्टी और मीठा हलवा बनाने का तरीका बताने जा रहे।

पढ़ें :- Foods Avoid in Pitru Paksha: पितृ पक्ष में भूलकर भी नहीं खानी चाहिए ये चीजें, देखें पूरी लिस्ट

जिसे आप बार बार बनाकर खाएंगे। आज हम आपको व्रत में खाने वाला लौकी का हलवा बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जो खाने में बहुत टेस्टी लगता है।

लौंकी का हलवा बनाने के लिए ये है जरुरी सामग्री 

300 ग्राम ताजी लौकी
2 चम्मच देसी घी
150 ग्राम चीनी
250 ग्राम दूध
50 ग्राम खोवा
आधा चम्मच इलायची पाउडर
बादाम, काजू और पिस्ता कटा हुआ

लौकी का हलवा बनाने का ये है तरीका-

पढ़ें :- Tasty Gobi Musallam Recipe: अनंत चतुर्दशी व गणेश विसर्जन के मौके पर बनाएं टेस्टी गोभी मुसल्लम

लौकी का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले आप लौकी को छील लें। फिर इसे अच्छे से धोकर कद्दूकस कर लें। अब गैस पर एक कड़ाही चढ़ाएं और शुद्ध घी डालें। घी गर्म होने के बाद कद्दूकस की हुई लौकी डाल दें।

फिर अच्छे से इसे भून लें। अगर लौकी ताजी है तो थोड़ा पानी छूटेगा।पानी सूखने के बाद उस कड़ाही में दूध डालें और चलाकर पकने के लिए छोड़ दें।जब इसका दूध सूखने लगे यानी हल्का गाढ़ा होने लगे तो इसमें मावा या फिर खोवा मिला दें।

अब इसमें चीनी डालें और अच्छे से मिक्स करें।अब इसमें कटे हुए बादाम, काजू और पिस्ता मिला दें। फ्लेवर और स्वाद के लिए इसमें इलायची कूट कर या फिर दाने डालें। अब सभी को साथ में मिक्स करें।

बस तैयार है आपका लौकी का हलवा। इस लौकी के हलवे को आप आराम से व्रत में फलाहार के रूप में खा सकते हैं। साथ ही आप भगवान शिव को भोग भी लगाएं। इसे खाने से आप व्रत के दौरान एनर्जेटिक महसूस करेंगे।

पढ़ें :- वही पुरानी आलू की सब्जी खाकर हो गई हैं बोर तो ट्राई करें आलू की टेस्टी जोधपुरी सब्जी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...