1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. त्योहारों को लेकर नौतनवा में सुरक्षा कड़ी,सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस ने किया पैदल मार्च

त्योहारों को लेकर नौतनवा में सुरक्षा कड़ी,सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस ने किया पैदल मार्च

त्योहारों को लेकर नौतनवा में सुरक्षा कड़ी,सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस ने किया पैदल मार्च

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा में आने वाले त्योहारों के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुरुवार को पुलिस ने पैदल मार्च किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में यह मार्च निकाला गया।

पढ़ें :- Today Weather : यूपी-बिहार से दिल्ली तक शीतलहर का अलर्ट, पहाड़ों में भारी बर्फबारी...

मार्च में थाना अध्यक्ष नौतनवा पुरुषोत्तम राव और थाना तक सोनौली के अजीत प्रताप सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल रहा। पुलिस दल ने व्यापारिक महत्व वाले नौतनवा कस्बे की गलियों, बाजारों और प्रमुख चौराहों का भ्रमण किया।

पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से बातचीत की। उन्होंने आश्वासन दिया कि त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की अशांति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीओ जय प्रकाश त्रिपाठी ने लोगों से आपसी भाईचारा और शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस हर स्थिति से निपटने को तैयार है। साथ ही उन्होंने नागरिकों को अफवाहों से बचने की सलाह दी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...