1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ‘धिक्कार है अखिलेश जी…’ लखनऊ में लगे पोस्टर- पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले प्रदेश की बहन-बेटियों की सुरक्षा कैसे करेंगे?

‘धिक्कार है अखिलेश जी…’ लखनऊ में लगे पोस्टर- पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले प्रदेश की बहन-बेटियों की सुरक्षा कैसे करेंगे?

Lucknow: सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ मौलाना साजिद रशीदी की अपमान जनक टिप्पणी को लेकर सियासी घमासान जारी है। भाजपा समेत एनडीए के घटक दलों ने सोमवार को बयान को लेकर संसद भवन के परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही भाजपा सांसद इस मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की चुप्पी पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच लखनऊ में एक पोस्टर लगाकर भाजपा ने अखिलेश की आलोचना की है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Lucknow: सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ मौलाना साजिद रशीदी की अपमान जनक टिप्पणी को लेकर सियासी घमासान जारी है। भाजपा समेत एनडीए के घटक दलों ने सोमवार को बयान को लेकर संसद भवन के परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही भाजपा सांसद इस मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की चुप्पी पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच लखनऊ में एक पोस्टर लगाकर भाजपा ने अखिलेश की आलोचना की है।

पढ़ें :- सच्चाई यही है कि आज BJP और चुनाव आयोग मिलकर आपका वोट कर रहे चोरी : राहुल गांधी

दरअसल, भाजपा के प्रदेश महामंत्री और एमएलसी सुभाष यदुवंश के नाम से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में ये भी लिखा है- “पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले प्रदेश की बहन-बेटियों की सुरक्षा कैसे करेंगे? धिक्कार है अखिलेश जी…” इस पोस्टर में सबसे ऊपर मौलाना साजिद रशीदी की विवादित टिप्पणी को भी लिखा गया है। ऐसे पोस्टर शहर के कई चौराहों पर लगाए गए हैं। बता दें कि डिंपल यादव के खिलाफ टिप्पणी को लेकर मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है।

इससे पहले सोमवार को मौलाना के खिलाफ एफआईआर पर डिंपल यादव ने प्रतिक्रिया दी थी। संसद भवन परिसर में उन्होंने कहा था- “जो हो रहा है, वह अच्छा है, एफआईआर दर्ज होना अच्छी बात है। बेहतर होता अगर वे मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ घटनाओं के समय ही विरोध करते। ऑपरेशन सिंदूर के बाद, भाजपा नेताओं ने हमारे सशस्त्र बल अधिकारी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की, बेहतर होता अगर वे इसके खिलाफ खड़े होते।”

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...