1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. ‘वो एक बहुत ही टॉक्सिक औरत है’…. उर्फी की तारीफ करने वाली फलक नाज़ पर भड़कीं खुशी

‘वो एक बहुत ही टॉक्सिक औरत है’…. उर्फी की तारीफ करने वाली फलक नाज़ पर भड़कीं खुशी

फलक पर ख़ुशी ने पलटवार किया है। ख़ुशी ने इंटरव्यू में कहा कि फलक नाज़ बहुत ही टॉक्सिक औरत है वो दूसरों की इंसल्ट करके फेम पाना चाहती है बाकी उसे खुद के दम पर कुछ नहीं करना है। मैंने कोई फैशन डिज़ाइनर का कोर्स नही किया है लेकिन फिर भी मै अपने कपड़ों को और क्रिएटिव दिखाने की कोशिश करती हूँ।

By शिव मौर्या 
Updated Date

टीवी एक्ट्रेस फलक नाज़ एक बार फिर खुशी मुखर्जी पर अभद्र कमेंट्स करते नज़र आयी हैं। आइए बताते हैं कि फलक नाज़ ने खुशी के बारे के में क्या कहा है। अभी कुछ दिन पहले फलक नाज़ ख़ुशी के ड्रेस कोड को बैन करने की मांग कि थी। लेकिन एक बार फलक ने कहा है कि ख़ुशी मुखर्जी से तो उर्फी जावेद के कपड़े ज्यादा क्रीएटिब होते हैं। ये बात तब कि है जब खुशी काफी ट्रोल हुई थी। इसके बाद ख़ुशी ने कहा था उर्फी जावेद ने भी अपनी पहचान एक अलग ऑउटफिट से बनाई है। ये सुनते ही फलक से रहा नहीं गया और वो एक बार फिर से ख़ुशी पर जमकर बोल पड़ी।

पढ़ें :- Video Viral : न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर में महिला को दिखी पालिका बाजार-चांदनी चौक की झलक

हाल ही में एक इंटरव्यू में फलक पर ख़ुशी ने पलटवार किया है। ख़ुशी ने इंटरव्यू में कहा कि फलक नाज़ बहुत ही टॉक्सिक औरत है वो दूसरों की इंसल्ट करके फेम पाना चाहती है बाकी उसे खुद के दम पर कुछ नहीं करना है। मैंने कोई फैशन डिज़ाइनर का कोर्स नही किया है लेकिन फिर भी मै अपने कपड़ों को और क्रिएटिव दिखाने की कोशिश करती हूँ। मुझे पता है मै क्रिएटिव दिखती भी हूँ।

इसे साथ ही खुशी ने बताया की मै पैरिस हिल्टन और जेनिफर लोपेज को फॉलो करती हूँ । साथ ही खुशी ने उर्फी जावेद को बताया की वो हॉलीवुड के कुछ फैशन डिज़ाइनर को फॉलो करती हैं।

रिपोर्ट-आकांक्षा उपाध्याय

पढ़ें :- भोजपुरी स्टार रितेश पांडेय ने जन सुराज पार्टी से दिया इस्तीफा, बोले- राजनैतिक दल में सक्रिय रहकर काम करना बहुत मुश्किल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...