Shoaib Malik Match Fixing : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शोएब मलिक (Shoaib Malik) पिछले कुछ दिनों में काफी सुर्खियों में रहे हैं। जिसमें पहली वजह सना जावेद (Sana Javed) से उनकी तीसरी शादी रही, जबकि दूसरी बड़ी वजह बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के एक मैच में लगातार तीन नो बॉल फेंकना रहा। लेकिन अब शोएब मलिक मैच फिक्सिंग के आरोपों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं।
Shoaib Malik Match Fixing : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शोएब मलिक (Shoaib Malik) पिछले कुछ दिनों में काफी सुर्खियों में रहे हैं। जिसमें पहली वजह सना जावेद (Sana Javed) से उनकी तीसरी शादी रही, जबकि दूसरी बड़ी वजह बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के एक मैच में लगातार तीन नो बॉल फेंकना रहा। लेकिन अब शोएब मलिक मैच फिक्सिंग के आरोपों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब मलिक हाल में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में खेलते हुए नजर आए थे। इस दौरान फॉर्च्युन बारिशल (Fortune Barishal) की ओर से गेंदबाजी करते हुए खेलते शोएब ने एक के बाद एक लगातार तीन नो बॉल फेंकी थीं। यह मैच 22 जनवरी को मीरपुर में फॉर्च्युन बारिशल (Fortune Barishal) और खुलना टाइगर्स (Khulna Tigers) के बीच खेला गया था। वहीं, नो बॉल फेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और शोएब क्रिकेट फैन्स के निशाने पर आ गए थे। तब फैन्स ने मैच फिक्सिंग को लेकर जांच की मांग की थी।
बताया जा रहा है कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी फॉर्च्यून बारिशल के मालिकों ने शोएब मलिक से कॉन्ट्रैक्ट समाप्त करने का फैसला किया है। मलिक ने मैच दौरान बल्ले से छह गेंदों पर सिर्फ पांच रन बनाए। टीम के मालिक मिजानुर रहमान ने इस खबर की पुष्टि की है।