1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Shreyas Iyer ODI Captain: बीसीसीआई ने ढूंढ लिया रोहित शर्मा का विकल्प, श्रेयस अय्यर होंगे अगले वनडे कप्तान!

Shreyas Iyer ODI Captain: बीसीसीआई ने ढूंढ लिया रोहित शर्मा का विकल्प, श्रेयस अय्यर होंगे अगले वनडे कप्तान!

Shreyas Iyer Captaincy: पिछले काफी समय से भारत की वनडे टीम के अगले कप्तान को लेकर चर्चा होती रही है, लेकिन आईपीएल 2025 के बाद रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी को लेकर बीसीसीआई की टेंशन काफी हद तक खत्म होती नजर आ रही है। इस रेस में श्रेयस अय्यर सबसे आगे निकलते नजर आ रहे हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपने नेतृत्व क्षमता को बखूबी दिखाया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Shreyas Iyer Captaincy: पिछले काफी समय से भारत की वनडे टीम के अगले कप्तान को लेकर चर्चा होती रही है, लेकिन आईपीएल 2025 के बाद रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी को लेकर बीसीसीआई की टेंशन काफी हद तक खत्म होती नजर आ रही है। इस रेस में श्रेयस अय्यर सबसे आगे निकलते नजर आ रहे हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपने नेतृत्व क्षमता को बखूबी दिखाया है।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

दरअसल, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दोनों अलग-अलग टीमों ने आईपीएल के पिछले सीजन खेले हैं, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2024 में टी20 लीग का खिताब जीता था, जबकि इस सीजन पंजाब किंग्स उपविजेता रही है। अय्यर आईपीएल इतिहास के एक मात्र कप्तान भी बनें, जिन्होंने तीन अलग-अलग टीमों को फाइनल में पहुंचाया। वहीं, आईपीएल 2025 से ठीक पहले अय्यर की कप्तानी में ही मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में जीत दर्ज की थी। इन सबके अलावा, उन्होंने व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से भी सभी को प्रभावित किया है। जिसके बाद बीसीसीआई उन्हें वनडे टीम की अगले कप्तान के रूप में देख रही है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, श्रेयस अय्यर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मद्देनजर भारत की टी20आई टीम में वापसी कर सकते हैं। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ‘श्रेयस अय्यर अभी सिर्फ वनडे खेलते हैं, लेकिन इस आईपीएल के बाद हम उन्हें टी20 इंटरनेशनल और यहां तक ​​कि टेस्ट मैचों से भी बाहर नहीं रख सकते। इसके अलावा, वह अब आधिकारिक रूप से व्हाइट बॉल कैप्टेंसी की रेस में भी शामिल हो गए हैं।’ अय्यर को वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी माना जा रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...