1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नेपाल में “महाराज लौटो, देश बचाओ” के नारे

नेपाल में “महाराज लौटो, देश बचाओ” के नारे

नेपाल में "महाराज लौटो, देश बचाओ" के नारे

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो टीम महराजगंज:: नेपाल के पूर्व राजा, ज्ञानेंद्र शाह का रविवार को राजधानी काठमांडू में जोरदार स्वागत हुआ. राजशाही का समर्थन करने वाले हजारों लोग स्वागत के लिए एयरपोर्ट के गेट पर मौजूद थे.

पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार

उनके हाथ में नेपाल के झंडे और जुबान पर “महाराज लौटो, देश बचाओ” के नारे थे. पूर्व राजा बीते हफ्तों में देश का दौरा कर रहे थे. रविवार को वह पोखरा से काठमांडू लौटे.

एयरपोर्ट पर मौजूद 43 साल के शिक्षक राजेंद्र कुंवर ने कहा, “देश अस्थिरता का सामना कर रहा है, महंगाई है, लोग बेरोजगार हैं, और शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है.” उन्होंने आगे कहा, “गरीब भूख से मर रहे हैं. कानून आम नागरिकों पर लागू होता है, लेकिन राजनेताओं पर नहीं. इसीलिए हम चाहते हैं कि राजा वापस लौटें.”

सार्वजनिक जीवन में सक्रिय होते ज्ञानेंद्र शाह

77 साल के ज्ञानेंद्र शाह अब तक नेपाल की राजनीति के बारे में बोलने से बचते रहे हैं. लेकिन हाल के समय में वह अपने समर्थकों के साथ सार्वजनिक रूप से कई बार नजर आए हैं.

पढ़ें :- Ayodhya News : हनुमानगढ़ी में संत को जिंदा जलाने की कोशिश, आश्रम में खिड़की काटकर लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस

इसी साल फरवरी में राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस की वर्षगांठ के मौके पर पूर्व राजा ने एक बयान जारी कर कहा है, “अब समय आ चुका है. अगर हम अपने देश और अपनी राष्ट्रीय एकता को बचाना चाहते हैं, तो मैं सभी देशवासियों से नेपाल की समृद्धि और प्रगति के वास्ते हमारा समर्थन करने की अपील करता हूं.”

नेपाल के राजनीतिक समीक्षक लोक राज बराल ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा कि उन्हें राजशाही की वापसी की कोई संभावना नहीं दिख रही है. वह कहते हैं, “राजनेताओं की अक्षमता और उनके भीतर बढ़ती आत्म केंद्रिता के बीच, कुछ असंतुष्ट गुटों के लिए यह एक राहत जैसी बात है. यही झल्लाहट इस तरह के जमावड़े और प्रदर्शनों में बदल रही है.”

नेपाल की राजशाही से लोकशाही कठिन राह

नेपाल में 1996 में माओवादियों के नेतृत्व में गृहयुद्ध शुरू हुआ. इसके कुछ ही साल बाद 2001 में राजमहल में तत्कालीन राजा बीरेंद्र बीर बिक्रम शाह और उनके पूरे परिवार की हत्या कर दी गई.

इस हत्याकांड के बाद ज्ञानेंद्र शाह नेपाल के महाराज घोषित किए गए. उनकी ताजपोशी के वक्त नेपाल में माओवादी हिंसा फैल चुकी थी. 2005 में शाह ने संविधान निलंबित कर संसद को भंग कर दिया. इसके बाद लोकतंत्र समर्थक भी माओवादियों के साथ मिल गए देश में राजशाही के विरुद्ध बड़े प्रदर्शन होने लगे. आखिकार नेपाल में राजशाही ढह गई. देश में 1996 से 2006 तक चले गृहयुद्ध में 16 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई.

पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!

2008 में नेपाल की संसद ने देश में 240 साल से हुकूमत कर रही हिंदू राजशाही को भंग कर दिया. नेपाल लोकतंत्र की राह पर तो चल पड़ा, लेकिन राजनीतिक स्थिरता हिचकोलों से भरी रही.

2008 से अब तक नेपाल 14 सरकारें देख चुका है. इनमें भी तीन मौकों पर पुष्प कमल दहल प्रधानमंत्री बने और चार अवसरों पर केपी शर्मा ओली. बीते 17 साल के लोकतांत्रिक इतिहास में ऐसा लगता है जैसे सत्ता मुख्य रूप से एक-दो लोगों के बीच झूल रही हो.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...