HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Smartphones Launch This Week: भारत में इस सप्ताह लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन, चेक करें फीचर्स और संभावित कीमत

Smartphones Launch This Week: भारत में इस सप्ताह लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन, चेक करें फीचर्स और संभावित कीमत

Smartphones Launch This Week: अगर आप नया स्मार्टफोन लॉन्च खरीदने की सोच रहे हैं तो दो दिनों का और इंतजार कर लीजिये। क्योंकि, अगले सप्ताह एपल, वीवो और रियलमी जैसे ब्रांड भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं। आइये, इस सप्ताह लॉन्च होने वाले स्मार्टफोंस की लिस्ट पर एक नजर डाल लेते हैं- 

By Abhimanyu 
Updated Date

Smartphones Launch This Week: अगर आप नया स्मार्टफोन लॉन्च खरीदने की सोच रहे हैं तो दो दिनों का और इंतजार कर लीजिये। क्योंकि, अगले सप्ताह एपल, वीवो और रियलमी जैसे ब्रांड भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं। आइये, इस सप्ताह लॉन्च होने वाले स्मार्टफोंस की लिस्ट पर एक नजर डाल लेते हैं-

पढ़ें :- Smartphones launch this week: रियलमी और ओपो के चार दमदार फोन इस सप्ताह होंगे लॉन्च; देखें- लिस्ट

अपकमिंग वीक में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

1- Vivo V50 5G

वीवो का यह स्मार्टफोन 17 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा। जिसे तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किए जाने की संभावना है। अपकमिंग फोन में क्वालकॉम के अल्ट्रा स्लीम Quad Curved स्क्रीन, Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर, 12GB RAM, एंड्रॉयड 15 आधारित Funtouch OS 15, 6,000एमएएच बैटरी+80वॉट फास्ट चार्जिंग मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, फोन में Carl Zeiss वाला डुअल रियर कैमरा मिलेगा। इसके बैक पैनल तथा फ्रंट पैनल दोनों जगह पर 50 MP कैमरा सेंसर दिया जाएगा। फोन की संभावित की कीमत 34,999 से 40,999 रुपये मानी जा रही है।

2- realme P3 Pro 5G

पढ़ें :- Vivo V50 launch:भारत में लॉच हुआ धमाकेदार फीचर्स वाला Vivo V50, ये है इसकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

रियलमी का यह स्मार्टफोन 18 फरवरी को इंडिया में लॉन्च होगा। जिसे Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट, 12GB RAM+256GB स्टोरेज, 5,500mAh बैटरी+80W SUPERVOOC चार्जिंग,  50MP बैक कैमरे और 32MP सेल्फी कैमरे के साथ उतारा जा सकता है। यह मोबाइल 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले पर लॉन्च हो सकता है। इस फोन की अनुमानित कीमत 27,999 रुपये मानी जा रही है।

3- realme P3x 5G

रियलमी का यह फोन 18 फरवरी को ही भारत में लॉन्च होगा। कंपनी ने बताया है कि यह फोन आइसफिल्ड डिजाइन वाले Lunar Silver कलर और वीगन लैदर वाले Midnight Blue और Stellar Pink कलर में लाया जाएगा। इसमें MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर, 8GB RAM, 6,000mAh battery और 50MP रियर कैमरा सेंसर दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन IP69 रेटिंग के साथ आएगा। इसकी अनुमानित कीमत 19,999 रुपये मानी जा रहा है।

4- iPhone SE 4

एपल 19 फरवरी को एक बड़े ईवेंट का आयोजन करने वाली है। जिसमें आईफोन एसई 4 को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अभी कंफर्म नहीं है कि इसे iPhone SE 4 या iPhone SE (2025) नाम के साथ लाया जाएगा। यह लो बजट आईफोन कॉम्पेक्ट लुक और सस्ते प्राइस पर पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ आ सकता हैं। इसमें iPhone 16 की तरह Bionic A18 प्रोसेसर के साथ 8GB RAM और Apple Intelligence लाए जाने की चर्चा है। इसके अलावा, अपकमिंग आईफोन में 6.1-इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले, 48MP रियर कैमरा तथा 12MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इसका अनुमानित लॉन्च प्राइस 49,999 रुपये है।

पढ़ें :- iPhone SE 4 का इंतजार हुआ खत्म! सस्ते आईफोन की लॉन्च टाइम लाइन आयी सामने

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...