HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. खाने में स्वाद का तड़का लगाएं घर में बनाएं भरवां मिर्च का अचार

खाने में स्वाद का तड़का लगाएं घर में बनाएं भरवां मिर्च का अचार

मौसम चाहे को भी हो खाने का जायका बढ़ाने का काम आचार ही करता है। अचार के नाम से ही जबान पर चटखार आ जाती है। चाहे लंच के दाल चावल के साथ हो या डीनर में पराठे के साथ।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Chilli Stuffed Pickles: मौसम चाहे को भी हो खाने का जायका बढ़ाने का काम आचार ही करता है। अचार के नाम से ही जबान पर चटखार आ जाती है। चाहे लंच के दाल चावल के साथ हो या डीनर में पराठे के साथ।

पढ़ें :- Soybean Chili Recipe: सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है सोयाबीन चिली, बड़े ही नहीं बच्चे भी कहेंगे वाह

अचार हर खाने का स्वाद बढ़ाने का काम करता है।अगर आपके घर में भी अचार खाना पसंद किया जाता है, तो आप आसानी से मिर्च का अचार बना सकते हैं। आज हम आपके लिए मिर्च का अचार बनाने की आसान रेसिपी लेकर आए हैं। आइए जानते हैं कि कैसे भरवां मिर्च का अचार बनकर तैयार होता है।

Chilli Stuffed Pickles

मिर्चा का अचार (Chilli Stuffed Pickles) बनाने के लिए जरुरी सामान

1 किलो मोटे मिर्च
तिल 25 ग्राम
50 ग्राम जीरा
250 ग्राम मेथी
नमक (स्वादानुसार)

पढ़ें :- Pav Bhaji Recipe: चटोरी जुबान को चखाएं स्ट्रीट स्टाइल पाव भाजी एट होम, बनाने का ये है बेहद आसान तरीका

मिर्च का अचार (Chilli Stuffed Pickles) बनाने का बेहद आसान सा तरीका-

भरवां मिर्च का अचार (Chilli Stuffed Pickles) बनाने के लिए सबसे पहले हरी मिर्च लें।इसे अच्छी तरह से धोकर बीच से कट कर लें।इसके बाद मिर्च को सुखने के लिए धूप या पंखे के नीचे रखें, जिससे इसमें भरवां भरा जा सके।

Chilli Stuffed Pickles

भरवां बनाने के लिए आपको एक बाउल में मेथी और जीरा को अच्छी तरह से गैस पर पहले भून लेना है।इसके बाद ठंडा करके मिक्सी में भरवां के मसाले को पीस लें।अब एक प्लेट में भरवां मसाला निकाल लें।इसमें अब दही मिला लें। साथ में तिल को भी मिक्स कर लें।

आखिरी में इसमें नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। आपको मिर्च का भरवां अचार (Chilli Stuffed Pickles) बनाने से एक से दो दिन पहले तैयार कर के रख लें।इसके बाद सूखी हुई मिर्चों को लें और उनके बीच में तैयार भरवां डालें।

पढ़ें :- Ghee Benefits on Empty Stomach : रोज सुबह खाली पेट खाएं एक चम्मच घी, कई परेशानियां होगी छूमंतर

Chilli Stuffed Pickles

इस तरह से सारी मिर्ची में भरवां भर लें और फिर धूप लगने के लिए छोड़ दें।अच्छी तरह से धूप लग जानें के बाद इसे जार में डालें और तेल भर दें।एयर टाइट कांच के जार में डालकर घूप लगने के लिए कुछ दिन छोड़ें। इस तरह से भरवां मिर्च का अचार बनकर तैयार हो जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...