1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बाराबंकी के अवसानेश्वर महादेव मंदिर के गेट पर बिजली का तार गिरने से मची भगदड़; 2 श्रद्धालुओं की मौत, 40 घायल

बाराबंकी के अवसानेश्वर महादेव मंदिर के गेट पर बिजली का तार गिरने से मची भगदड़; 2 श्रद्धालुओं की मौत, 40 घायल

Barabanki News: यूपी के बाराबंकी जिले में श्रावण के तीसरे सोमवार यानी आज एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर हैदरगढ़ तहसील के अवसानेश्वर महादेव मंदिर में भगदड़ मचने की खबर है। मंदिर के मुख्य द्वार पर बिजली का तार गिरने से करंट फैल गया। इस दौरान 2 श्रद्धालुओं करंट के चपेट में आकर मौत हो गयी, जबकि करीब 35 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Barabanki News: यूपी के बाराबंकी जिले में श्रावण के तीसरे सोमवार यानी आज एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर हैदरगढ़ तहसील के अवसानेश्वर महादेव मंदिर में भगदड़ मचने की खबर है। मंदिर के मुख्य द्वार पर बिजली का तार गिरने से करंट फैल गया। इस दौरान 2 श्रद्धालुओं करंट के चपेट में आकर मौत हो गयी, जबकि करीब 35 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

जानकारी के अनुसार, सोमवार को अवसानेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। इस दौरान कुछ बंदर मंदिर में स्थित छावनी के टीन पर कूद गए. जिससे बिजली का तार टूट गया और टीन शेड पर गिर गया। तार गिरने से टीन शेड और पाइप में करंट उतर आया है। दो लोग चपेट में आ गए और मौत हो गई। जिससे वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए और भगदड़ मच गई। भगदड़ में घायल हुए लोगों को त्रिवेदीगंज और हैदरगढ़ सीएचसी भर्ती में कराया गया। दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही हैं, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।

हादसे की जानकारी मिलते हुई डीएम शशांक त्रिपाठी और डीएसपी पर घटनास्थल पर पहुंचे। डीएम शशांक त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार भोर 3 बजे के आसपास अवसानेश्वर महादेव मंदिर में हादसा हुआ। जिससे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 लोग घायल हो गए। घायल का इलाज चल रहा है। आज 8 बजे इसी तीर्थ स्थल पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होने का भी कार्यक्रम निर्धारित था। लेकिन, हादसे के बाद यह कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...