सुल्तानपुर (Sultanpur) के स्थानीय थाना क्षेत्र कूरेभार (Kurebhar Police Station Area) के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Express) पर सेउर गांव (Seur village) के पास शुक्रवार सुबह बिहार की ओर जा रही तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए।
सुल्तानपुर। सुल्तानपुर (Sultanpur) के स्थानीय थाना क्षेत्र कूरेभार (Kurebhar Police Station Area) के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Express) पर सेउर गांव (Seur village) के पास शुक्रवार सुबह बिहार की ओर जा रही तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में कार सवार एक ही परिवार के पति-पत्नी व पुत्र समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में कार पर सवार पति-पत्नी व एक अन्य महिला की मौके पर मौत हो गई। जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे कूरेभार सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर (Medical college referral from Kurebhar CHC) कर दिया गया।
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Express) पर कूरेभार थाना क्षेत्र (Kurebhar Police Station Area) के सेउर गांव (Seur village) के पास शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे लखनऊ से बिहार की ओर जा रही तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में कार पर सवार बिहार के बिहिया आरा निवासी राम चंद्र गुप्ता (55), उनकी पत्नी माया देवी (52) पुत्र विकास (30) व आंटी चिंता देवी (55) गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में राम चंद्र गुप्ता, माया देवी व चिंता देवी की मौके पर मौत हो गई जबकि विकास बच गया। दुर्घटना की जानकारी होने के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंचे यूपीडा (UPDA) कर्मी घायल विकास को सीएचसी कूरेभार (CHC Kurebhar )ले गए। वहां से उसे मेडिकल कॉलेज (Medical college) रेफर कर दिया गया।