सनी देओल की 'जाट' आज रिलीज हो गई है। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे थे। अब रिलीज होते ही फिल्म को भारी नुकसान हो गया है। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार सनी देओल की 'जाट' ऑनलाइन लीक हो गई है। अब लीक का असर बॉक्स ऑफिस पर साफ नजर आएगा। आइए जानते हैं कि सनी देओल की फिल्म कहां-कहां लीक हुई है।
Jaat Leak Online: सनी देओल की ‘जाट’ आज रिलीज हो गई है। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे थे। अब रिलीज होते ही फिल्म को भारी नुकसान हो गया है। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार सनी देओल की ‘जाट’ ऑनलाइन लीक हो गई है। अब लीक का असर बॉक्स ऑफिस पर साफ नजर आएगा। आइए जानते हैं कि सनी देओल की फिल्म कहां-कहां लीक हुई है।
हाल ही में रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के कुछ समय बाद ही फिल्म के ऑनलाइन लीक होने की खबरें सामने आईं। कथित तौर पर यह फिल्म 600 वेबसाइटों पर लीक हो गई है। लीक का ओरिजिनल सोर्स का पता नहीं चला है लेकिन अधिकारी इसके प्रसार से जुड़े आईपी एड्रेस को ट्रैक कर रहे हैं। इसके जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
सनी देओल की ‘जाट’ ने एडवांस बुकिंग में कुल 50 हजार टिकटें बेची हैं। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार ‘जाट’ पहले दिन 10 करोड़ की कमाई कर सकती है। बॉक्स ऑफिस पर जाट को अजित कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली (Good Bad Ugly) टक्कर दे रही है। रिपोर्ट के अनुसार अजित कुमार की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 35-40 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Aditi Rao Hydari ने मल्लिका शेरावत के ब्रेस्ट को लेकर किया कमेंट, कहा- सेक्सुअलिटी से बढ़कर...
गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित जाट में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा , विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसांद्रा लीड रोल में नजर आ रहे हैं। बता दें मैथरी मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित जाट का संगीत थमन ने दिया है। फिल्म को नवीन यरनेनी, रविशंकर यालामंचिली, टी. जी. विश्व प्रसाद और विवेक कुचिबोटला मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह एक्शन ड्रामा फिल्म है।