1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Suzuki V Strom 800 DE : भारत में लॉन्च हुई सुजुकी वी स्ट्रोम 800 डीई बाइक , जानें शुरुआती कीमत

Suzuki V Strom 800 DE : भारत में लॉन्च हुई सुजुकी वी स्ट्रोम 800 डीई बाइक , जानें शुरुआती कीमत

सुजुकी वी स्ट्रोम 800 डीई बाइक भारत में लॉन्च कर दी गई है। अगर आप रफ्तार के शौकीन है तो आपके लिए V-Strom 800DE काफी शानदार गाड़ी हो सकती है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Suzuki V Strom 800 DE : सुजुकी वी स्ट्रोम 800 डीई बाइक भारत में लॉन्च कर दी गई है। अगर आप रफ्तार के शौकीन है तो आपके लिए V-Strom 800DE काफी शानदार गाड़ी हो सकती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 10.30 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। यह नई बाइक तीन कलर ऑप्शन- चैंपियन येलो नंबर 2, ग्लास मैट मैकेनिकल ग्रे और ग्लास स्पार्कल ब्लैक में लाई गई है। यह होंडा XL750 ट्रांसलैप, कावासाकी वर्सेस 650, ट्रायम्फ टाइगर 900 और BMW F 850 GS को टक्कर देगी।

पढ़ें :- Formula E Sao Paulo E-Prix : कल होगी इलेक्ट्रिक फार्मूला कारों की रोमांचक रेस, इन रेसर्स पर सबकी निगाहें

सुजुकी V-Strom 800DE इंजन
V-Strom 800DE में नया लिक्विड-कूल्ड, 776cc पैरेलल-ट्विन मोटर है जो 84.3 hp और 78 Nm का पीक टॉर्क देता है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। ये क्लचलेस गियर चेंज के लिए स्टैंडर्ड के रूप में बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर से लैस है। V-Strom 800DE में स्टील फ्रेम है और यह 21-इंच के फ्रंट व्हील और स्पोक रिम्स के साथ 17-इंच के रियर व्हील पर चलता है।

इस बाइक में सुजुकी ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस के साथ 5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी पोर्ट, एलईडी हेडलाइट्स, टेललाइट और टर्न सिग्नल मिलते हैं। इस बाइक का वजन 230 किलोग्राम है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...