HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Suzuki V Strom 800 DE : भारत में लॉन्च हुई सुजुकी वी स्ट्रोम 800 डीई बाइक , जानें शुरुआती कीमत

Suzuki V Strom 800 DE : भारत में लॉन्च हुई सुजुकी वी स्ट्रोम 800 डीई बाइक , जानें शुरुआती कीमत

सुजुकी वी स्ट्रोम 800 डीई बाइक भारत में लॉन्च कर दी गई है। अगर आप रफ्तार के शौकीन है तो आपके लिए V-Strom 800DE काफी शानदार गाड़ी हो सकती है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Suzuki V Strom 800 DE : सुजुकी वी स्ट्रोम 800 डीई बाइक भारत में लॉन्च कर दी गई है। अगर आप रफ्तार के शौकीन है तो आपके लिए V-Strom 800DE काफी शानदार गाड़ी हो सकती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 10.30 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। यह नई बाइक तीन कलर ऑप्शन- चैंपियन येलो नंबर 2, ग्लास मैट मैकेनिकल ग्रे और ग्लास स्पार्कल ब्लैक में लाई गई है। यह होंडा XL750 ट्रांसलैप, कावासाकी वर्सेस 650, ट्रायम्फ टाइगर 900 और BMW F 850 GS को टक्कर देगी।

पढ़ें :- इस कंपनी के टू-व्हीलर पर टूटे विदेशी ग्राहक, करीब 90 फीसदी बढ़ा एक्सपोर्ट, एक माह करीब 3 लाख यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री

सुजुकी V-Strom 800DE इंजन
V-Strom 800DE में नया लिक्विड-कूल्ड, 776cc पैरेलल-ट्विन मोटर है जो 84.3 hp और 78 Nm का पीक टॉर्क देता है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। ये क्लचलेस गियर चेंज के लिए स्टैंडर्ड के रूप में बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर से लैस है। V-Strom 800DE में स्टील फ्रेम है और यह 21-इंच के फ्रंट व्हील और स्पोक रिम्स के साथ 17-इंच के रियर व्हील पर चलता है।

इस बाइक में सुजुकी ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस के साथ 5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी पोर्ट, एलईडी हेडलाइट्स, टेललाइट और टर्न सिग्नल मिलते हैं। इस बाइक का वजन 230 किलोग्राम है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...