मुंबई। धनुष और कृति सनोन (Dhanush and Kriti Sanon) अभिनीत फिल्म तेरे इश्क में (in your love) का बहुप्रतीक्षित टीज़र रिलीज हो गया है। इस फिल्म में बागियों की प्रेम कहानी दिखाई जाएगी। यह फिल्म धनुष और सोनम कपूर अभिनीत फिल्म रांझणा (Raanjhanaa) के आध्यात्मिक सीक्वल के रूप में है।
