HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Tata Motors Nexon – Nexon.ev : टाटा मोटर्स ने Nexon और Nexon.ev के डार्क एडिशन किए लॉन्च , जानें कीमत

Tata Motors Nexon – Nexon.ev : टाटा मोटर्स ने Nexon और Nexon.ev के डार्क एडिशन किए लॉन्च , जानें कीमत

देश की दिग्गज आटो कंपनी टाटा मोटर्स ने नेक्सन और Nexon.ev के डार्क एडिशन लॉन्च किए हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Tata Motors Nexon – Nexon.ev : देश की दिग्गज आटो कंपनी टाटा मोटर्स ने नेक्सन और Nexon.ev के डार्क एडिशन लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत क्रमश:  11.45 लाख रुपये और 19.49 लाख रुपये है। यह कीमतें एक्स शोरुम अनुसार बताई गई हैं। नेक्सॉन डार्क 4 वेरिएंट्स – क्रिएटिव, क्रिएटिव+, क्रिएटिव+एस और फियरलेस में उपलब्ध है।

पढ़ें :- इस कंपनी के टू-व्हीलर पर टूटे विदेशी ग्राहक, करीब 90 फीसदी बढ़ा एक्सपोर्ट, एक माह करीब 3 लाख यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री

Nexon और Nexon.ev डार्क एडिशन को ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर डिज़ाइन, ब्लैक ट्रिम और ब्लैक-आउट अलॉय व्हील के साथ पेश किया गया है।

बैटरी की बात करें तो Nexon.ev डार्क में 40.5 kWh की बैटरी का उपयोग किया गया है जो 143 BHP इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है। सिंगल चार्ज पर इससे 465 किमी की रेंज मिलती है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...