HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Tata’s First Automatic CNG Car : टाटा की पहली ऑटोमैटिक सीएनजी कार भारत में लॉन्च , मार्केट में मचा तहलका

Tata’s First Automatic CNG Car : टाटा की पहली ऑटोमैटिक सीएनजी कार भारत में लॉन्च , मार्केट में मचा तहलका

 टाटा मोटर्स ने एक बार फिर बाजी मार ली है। कंपनी ने ऑटोमैटिक सीएनजी कार लांच कर बाजार मे तहलका मचा दिया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Tata’s First Automatic CNG Car  : टाटा मोटर्स ने एक बार फिर बाजी मार ली है। कंपनी ने ऑटोमैटिक सीएनजी कार लांच कर बाजार मे तहलका मचा दिया है। जानकारी के मुताबिक, नई टियागो iCNG AMT तीन वेरिएंट यानी XTA CNG, XZA+ CNG, और XZA NRG में उपलब्ध है, जबकि Tigor iCNG AMT दो वेरिएंट यानी XZA CNG और XZA+ CNG में पेश की गई है। कंपनी ने इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी है। अगर आप भी इन दोनों गाड़ियों में से किसी को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो टाटा मोटर्स के Authorized Dealership के जरिए या 21,000 रुपये की बुकिंग राशि के साथ इसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

पढ़ें :- इस कंपनी के टू-व्हीलर पर टूटे विदेशी ग्राहक, करीब 90 फीसदी बढ़ा एक्सपोर्ट, एक माह करीब 3 लाख यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री

 गैस लीक डिटेक्शन फीचर
इसके अलावा कार में थर्मल इंसिडेंट प्रोटेक्शन, साफल्य लोकेटेड CNG सिलिंडर्स, iCNG किट में एडवांस्ड मटेरियल मिलता है जो गैस लीक को काफी हद तक कम कर देता है। साथ ही कार में गैस लीक डिटेक्शन फीचर भी मौजूद है जो ऐसी स्थिति में कार को पेट्रोल मोड में स्विच कर देती है। iCNG AMT कारें 1.2L रेवोट्रॉन इंजन से लैस हैं। इसके अलावा, टाटा मोटर्स ने इन मॉडलों के लिए नए कलर ऑप्शन भी पेश किए हैं।

सुरक्षा सुविधाओं में एक माइक्रो स्विच शामिल है जो ईंधन भरने के दौरान कार को बंद कर देता है, थर्मल घटना से सुरक्षा, सुरक्षित रूप से स्थित सीएनजी सिलेंडर, गैस रिसाव को रोकने के लिए आईसीएनजी किट में उन्नत सामग्री, और एक गैस रिसाव का पता लगाने वाली सुविधा जो कार को पेट्रोल मोड में स्विच कर देती है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...