राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव को अब जुर्माना भरना पड़ सकता है। दरअसल होली के दिन राजद नेता तेज प्रताप यादव पटना की सड़कों पर बिना हेलमेट स्कूटी चलाते नजर आए थे।
पटना। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव को अब जुर्माना भरना पड़ सकता है। दरअसल होली के दिन राजद नेता तेज प्रताप यादव पटना की सड़कों पर बिना हेलमेट स्कूटी चलाते नजर आए थे। अब पुलिस ने इस पर ऐक्शन लेने का मूड बना लिया है। तेजस्वी यादव ने अपने आवास पर ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी को वर्दी में ठुमका लगाने के लिए कहा था। इस मामले में ठुमका लगाने वाले पुलिसवाले पर भी ऐक्शन हुआ है।
ट्रैफिक विभाग ने होली समारोह के दौरान बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाने के लिए आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव पर जुर्माना लगाया। उन पर ₹4000 का जुर्माना लगाया गया, जिसमें बिना हेलमेट के बाइक चलाने के लिए ₹1000, प्रदूषण प्रमाण पत्र न होने के लिए ₹1000 और समाप्त हो चुके बीमा के लिए ₹2000 शामिल हैं।
दरअसल 15 मार्च को तेज प्रताप के आवास पर होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में मौजूद राजद विधायक तेज प्रताप यादव ने मंच से एक पुलिसवाले को ऑर्डर दिया कि ठुमके लगाओ, वरना सस्पेंड कर दिए जाओगे। इसके बाद तेज प्रताप यादव ने एक गीत गाया और पुलिसकर्मी ने ठुमका लगाया था।
तेज प्रताप द्वारा पुलिसवाले को ऑर्डर दिए जाने का एक वीडियो भी सामने आया है। अब एसएसपी अवकाश कुमार ने इस मामले में संज्ञान लिया है। एसएसपी ने गार्ड को पुलिस लाइन में उपस्थित होने के लिए कहा है। तेज प्रताप यादव के कहने पर अंगरक्षक सिपाही दीपक कुमार के वर्दी में नाचने पर उसे पुलिस लाइन भेज दिया गया है। उसके स्थान पर दुसरे सिपाही को तेज प्रताप के अंगरक्षक में प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया गया है।
इधर होली के मौके पर ही तेज प्रताप यादव पटना के पॉश इलाके में बिना हेलमेट स्कूटी चलाते नजर आए थे। इस मामले में भी ऐक्शन हुआ है। पुलिस ने साफ किया है कि बना हेलमेट स्कूटी चला कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले तेज प्रताप यादव के खिलाफ चालान जारी किया जाएगा। तेज प्रताप यादव स्कूटी चलाते हुए सीएम आवास तक पहुंचे थे और वहां उन्होंने कहा था, ‘ए पलटू चाचा, हैप्पी होली।’ इसका भी एक वीडियो काफी वायरल हुआ था।
तेज प्रताप यादव अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन होली के मौके पर एक पुलिस जवान को नाचने का ऑर्डर देकर तेज प्रताप यादव काफी चर्चा में हैं। तेज प्रताप यादव ने पुलिस वाले से कहा था कि ठुमका लगाओ, वरना सस्पेंड कर दिए जाओगे।