पटना में बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर नौ दिनों से प्रदर्शन जारी है। इस मामले को लेकर विपक्षी दल बिहार सरकार और बिहार लोक सेवा आयोग पर लगातार हमलावर बने हुए हैं। इधर, बुधवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस के लाठीचार्ज मामले पर सियासत गरमा गई है।
नई दिल्ली। पटना में बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर नौ दिनों से प्रदर्शन जारी है। इस मामले को लेकर विपक्षी दल बिहार सरकार और बिहार लोक सेवा आयोग पर लगातार हमलावर बने हुए हैं। इधर, बुधवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस के लाठीचार्ज मामले पर सियासत गरमा गई है। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav, the supremo of Rashtriya Janata Dal) ने कहा कि यह गलत है। ऐसा नहीं होना चाहिए। छात्रों पर लाठीचार्ज करना गलत है।
भाजपा ने प्रदेश में गुंडागर्दी की सीमा पार कर दी: तेजस्वी यादव
चंद माह पूर्व तक NDA के नेता नीतीश कुमार को किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित बता उन्हें मानसिक रूप से अस्वस्थ बताते नहीं थकते थे अब वही BJP-LJP-HAM के नेता उनके तानाशाही निर्णयों को शिरोधार्य कर #BPSC परीक्षार्थियों को पुलिस से पिटवा इस गुंडागर्दी को उचित ठहरा रहे है।
नीतीश कुमार खुद… pic.twitter.com/un9IkK8uNG
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 25, 2024
पढ़ें :- Vijay Hazare Trophy : डेब्यू मैच में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक मध्य प्रदेश के खिलाफ 41 रनों की बेहतरीन पारी खेली
इधर, तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लाठीचार्ज का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि चंद माह पूर्व तक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेता नीतीश कुमार को किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित बता उन्हें मानसिक रूप से अस्वस्थ बताते नहीं थकते थे। अब वही BJP-LJP-HAM के नेता उनके तानाशाही निर्णयों को शिरोधार्य कर BPSC परीक्षार्थियों को पुलिस से पिटवा इस गुंडागर्दी को उचित ठहरा रहे है। तेजस्वी यादव ने आगे लिखा कि नीतीश कुमार खुद को जेपी का स्वयंघोषित चेला बताते हैं लेकिन छात्रों के लोकतांत्रिक विरोध से नफ़रत है। समस्त स्वार्थी NDA नेताओं का यही हाल है। तेजस्वी यादव ने आगे लिखा कि मानसिक रूप से बीमार लोग प्रदेश चला रहे है उन्हें खोज-खबर ही नहीं बिहार में क्या हो रहा है? भाजपा ने प्रदेश में गुंडागर्दी की सीमा पार कर दी है। गुंडों की सरकार ने छात्राओं को भी नहीं बख्शा है।
मानसिक रूप से बीमार लोग प्रदेश चला रहे है उन्हें खोज-खबर ही नहीं बिहार में क्या हो रहा है? बीजेपी ने प्रदेश में गुंडागर्दी की सीमा पार कर दी है। pic.twitter.com/wSEwXmf2Zu
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 25, 2024
‘जब जब छात्रों पर लाठी गोली चलेगी पप्पू यादव उनके लिए सर्वस्व न्योछावर कर लड़ेगा’
पुर्णिया आदरणीय सांसद पप्पू यादव जी का बड़ा ऐलान –
अगर BPSC परीक्षा नहीं रद्द करती तो हम 1 जनवरी को बिहार बंद बुलाएंगे। pic.twitter.com/8rlYl24rBg
— Gyan Prakash Yadav #INDIA (@Gyanpra65533145) December 26, 2024
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का बड़ा ऐलान कि अगर BPSC परीक्षा नहीं रद्द करती तो हम 1 जनवरी को बिहार बंद बुलाएंगे। इधर, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव गर्दनीबाग धरनास्थल पर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हाईकोर्ट की बेंच इस मामले की जांच करे। छात्रों पर लाठियां बरसाई गई है। यह अन्याय है। जब जब छात्रों पर लाठी गोली चलेगी पप्पू यादव उनके लिए सर्वस्व न्योछावर कर लड़ेगा। हर क़ीमत पर छात्रों की भावनाओं के साथ हैं। हमारी मांग है कि बीपीएससी की परीक्षा कैंसिल करे और दुबारा परीक्षा ले। पप्पू यादव ने पूछा कि आखिर बीपीएससी अभ्यर्थियों से बिहार सरकार को ऐसी क्या दुश्मनी है? उनके साथ आतंकवादियों, क्रूर अपराधियों सा व्यवहार क्यों किया जा रहा है।