1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. तेलुगु सुपरस्टार रवि तेजा के पिता का 90 वर्ष की उम्र निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर

तेलुगु सुपरस्टार रवि तेजा के पिता का 90 वर्ष की उम्र निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर

तेलुगु सुपरस्टार रवि तेजा (Telugu superstar Ravi Teja) के पिता भूपतिराजू राजगोपाल (Bhupatiraju Rajagopal) का निधन मंगलवार रात को हो गया। जानकारी के मुताबिक, राजगोपाल का निधन अभिनेता के हैदराबाद स्थित आवास पर हुआ। राजगोपाल के निधन से तेलुगु सिनेमा (Telugu Cinema) में शोक की लहर दौड़ गई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। तेलुगु सुपरस्टार रवि तेजा (Telugu superstar Ravi Teja) के पिता भूपतिराजू राजगोपाल (Bhupatiraju Rajagopal) का निधन मंगलवार रात को हो गया। जानकारी के मुताबिक, राजगोपाल का निधन अभिनेता के हैदराबाद स्थित आवास पर हुआ। राजगोपाल के निधन से तेलुगु सिनेमा (Telugu Cinema) में शोक की लहर दौड़ गई। अभी अंतिम संस्कार के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।

पढ़ें :- Video Viral : न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर में महिला को दिखी पालिका बाजार-चांदनी चौक की झलक

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूपतिराजू राजगोपाल (Bhupatiraju Rajagopal)  का निधन बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण हुआ है। उनके परिवार में पत्नी राज्य लक्ष्मी और दो बेटे, रवि तेजा और रघु राजू हैं। उनके तीसरे बेटे भरत राजू की कुछ साल पहले हैदराबाद में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। भूपतिराजू राजगोपाल (Bhupatiraju Rajagopal)  राजू आंध्र प्रदेश के जग्गमपेटा के रहने वाले थे।

तेलुगु स्टार चिरंजीवी दुख व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की

तेलुगु स्टार चिरंजीवी (Telugu star Chiranjeevi) ने सोशल मीडिया पर अपना दुख व्यक्त करते हुए लिखा कि रवि तेजा के पिता राज गोपाल राजू गरु के निधन के बारे में सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है। मैं उनसे आखिरी बार वाल्टेयर वीरय्या के सेट पर मिला था। इस कठिन समय में, मैं उनके परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।

रिपोर्ट: सतीश सिंह

पढ़ें :- बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' का जलवा बरकरार, प्रभास की फिल्म भी नहीं रोक पाई रफ्तार
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...