एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करने से झिझकती नहीं हैं. वो खुलकर बात करती हैं. हाल ही में उन्होंने खुलासा किया है कि कैसे एग्ज फ्रीज करवाने में उनकी मां ने सपोर्ट किया था. आकांक्षा ने खुलासा किया है कि उन्होंने कुछ साल पहले ही एग्ज फ्रीज करवा लिए थे.
एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करने से झिझकती नहीं हैं. वो खुलकर बात करती हैं. हाल ही में उन्होंने खुलासा किया है कि कैसे एग्ज फ्रीज करवाने में उनकी मां ने सपोर्ट किया था. आकांक्षा (Akanksha Puri) ने खुलासा किया है कि उन्होंने कुछ साल पहले ही एग्ज फ्रीज करवा लिए थे.
उन्होंने फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में बताया कि एक्ट्रेसेस कैसे एग्ज फ्रीज करवाती हैं मगर जजमेंट के डर से किसी को बताती नहीं हैं. आकांक्षा (Akanksha Puri) ने कहा- मैंने एग्ज फ्रीज करने का फैसला लिया और कराया. कुछ लड़कियों को इसके बारे में पता भी नहीं है.
उन्होंने आगे कहा- इसमें आपके शरीर में बहुक बदलाव आते हैं. आपका एक एएमएच लेवल होता है. जिससे बॉडी में एग्ज बनना कम हो जाते हैं. या आपकी बॉडी उस लेवल पर चली जाती है जहां पर ये बनना ही बंद हो जाते हैं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
पढ़ें :- जायरा वसीम, बोलीं- नीतीश जी महिला की मर्यादा को खिलौना न समझें,सत्ता आपको ये परमिशन नहीं देता कि आप सीमा का कर दें उल्लंघन
आज हम उस जमाने में हैं जहां पर समय से एग्ज प्रीजर्व करवा सकते हैं. तो मैंने एग्ज फ्रीज करवा लिए. मैं खुलकर इसके बारे में बात करती हूं. आकांक्षा ने कहा- मुझे आगे अगर मां बनना होगा तो मैं तैयार रहूंगी. ये नहीं होगा कि मैं कर नहीं सकती. मेरी च्वाइस होगी की मैं सिंगल मदर भी बनना हो तो बन सकूं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
पढ़ें :- WWE icon John Cena ने लिया सन्यास, बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने लिखा दिल छू लेना वाला नोट
अब मैं इतनी स्ट्रॉन्ग हो चुकी हूं कि मुझे किसी की जरुरत नहीं है. अगर किसी का साथ नहीं मिला तो भी ठीक है. मैं अब इस काबिल हूं कि बेबी कर सकती हूं. आकांक्षा ने बताया कि इन सबमें उनकी मां ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया. उन्होंने कहा कि हमारे पास ये ऑप्शन नहीं था. आप लोगों के पास है तो जरुर करो.
Instagram पर यह पोस्ट देखें