नौतनवा में प्रस्तावित तहसील घेराव स्थगित, पूर्व विधायक मुन्ना सिंह ने किया ऐलान
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मुन्ना सिंह ने आज अपने आवास पर आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी कि 14 जून को प्रस्तावित नौतनवा तहसील घेराव एवं प्रदर्शन कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
पूर्व विधायक मुन्ना सिंह ने बताया कि इस प्रदर्शन का उद्देश्य एक पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रशासन पर दबाव बनाना था, लेकिन जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पीड़ित पक्ष को निष्पक्ष जांच और शीघ्र न्याय का भरोसा दिलाए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया कि प्रदर्शन को अभी टाल दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा दिए गए आश्वासन के मद्देनजर यह आंदोलन स्थगित किया गया है।
मुन्ना सिंह ने चेतावनी दी कि यदि आने वाले दिनों में पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला और प्रशासन अपने वादे से पीछे हटता है, तो समाजवादी पार्टी एक विशाल जनांदोलन छेड़ेगी, जो जिला मुख्यालय स्तर पर होगा। अगर अन्याय हुआ तो जनता के साथ मिलकर बड़ा संघर्ष होगा।”
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि हमने जनता के हक की लड़ाई हमेशा लड़ी है और आगे भी लड़ते रहेंगे।