1. हिन्दी समाचार
  2. यात्रा
  3. इस बरसात यहां जायें घूमने आयेगा डबल मजा, जाने पूरी बात, बनायें इस जगह सफर का प्लान

इस बरसात यहां जायें घूमने आयेगा डबल मजा, जाने पूरी बात, बनायें इस जगह सफर का प्लान

बढ़ती गर्मी और उमस ने लोगों को बेचैन कर रखा है ऐसे में बरसात का महीना राहत लेकर आया है बरसात में जब बारिश होती है और बारिश की बूंदे जब धरती पर पड़ती हैं तो एक सोधी से खुशबू आती है।

By Sudha 
Updated Date

बढ़ती गर्मी और उमस ने लोगों को बेचैन कर रखा है ऐसे में बरसात का महीना राहत लेकर आया है बरसात में जब बारिश होती है और बारिश की बूंदे जब धरती पर पड़ती हैं तो एक सोधी से खुशबू आती है। जुलाई का महीने में बहुत सारे त्योहार वृत पूजा पाठ शामिल रहते है इस महीने देश की कई जगहें बहुत खूबसूरत लगने लगती हैं। गर्मी के कारण कहीं घूमने नहीं जा पाए हैं तो इस बरसात इन जगह घूमने का बनायें प्लान 100 प्रतिशत मजा आना रहेगा। बारिश में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है चेरापूंजी व केरल जहां घूमना मतलब असली नेचर का मजा पाना जैसा है।

पढ़ें :- Kilbury Bird Sanctuary : पक्षी प्रेमियों के लिए उत्तराखंड की ये जगहें हैं खास, बर्ड लवर्स के लिए है खास, यहां देखने को मिलते हैं दुर्लभ परिन्दे

चेरापूंजी— भारत की सबसे ज्यादा बारिश वाली जगहों में से एक चेरापूंजी यहां के लिविंग रूट ब्रिज, गुफाएं और झरने सफर में रोमांच भर देते हैं। चेरापुंजी के लोकप्रिय पर्यटन में मेघालय बहुत ही शानदार जगह है। नोहकलिकाई झरना और उमशियांग रूट ब्रिज शामिल है, रिमझिम बारिश और इतनी खूबसूरत जगह

केरल — बरसात में केरल का नजारा बहुत सुंदर हो जाता है जहां देखों वहीं हरियाली ही हरियाली देखने को मिलता है। केरल जायें और वायनाड की सैर न करें तो कुछ आधूरा सा रहजायेगा। बताते चले कि केरल की यह जगह बरसात में स्वर्ग जैसी लगती है। वायनाड की कॉफी एस्टेट्स, वॉटरफॉल्स और ट्रेक्स बरसात के मौसम को जादुई बना देते हैं। तो एक बार जरुर घूमे ​इन जगह आ जायेगा बरसात का असली वाला मजा।

 

पढ़ें :- Winter tour to Kerala : सर्दियों में केरल घूमने का बनाए प्लान, मजेदार होगी यात्रा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...