बढ़ती गर्मी और उमस ने लोगों को बेचैन कर रखा है ऐसे में बरसात का महीना राहत लेकर आया है बरसात में जब बारिश होती है और बारिश की बूंदे जब धरती पर पड़ती हैं तो एक सोधी से खुशबू आती है।
बढ़ती गर्मी और उमस ने लोगों को बेचैन कर रखा है ऐसे में बरसात का महीना राहत लेकर आया है बरसात में जब बारिश होती है और बारिश की बूंदे जब धरती पर पड़ती हैं तो एक सोधी से खुशबू आती है। जुलाई का महीने में बहुत सारे त्योहार वृत पूजा पाठ शामिल रहते है इस महीने देश की कई जगहें बहुत खूबसूरत लगने लगती हैं। गर्मी के कारण कहीं घूमने नहीं जा पाए हैं तो इस बरसात इन जगह घूमने का बनायें प्लान 100 प्रतिशत मजा आना रहेगा। बारिश में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है चेरापूंजी व केरल जहां घूमना मतलब असली नेचर का मजा पाना जैसा है।
चेरापूंजी— भारत की सबसे ज्यादा बारिश वाली जगहों में से एक चेरापूंजी यहां के लिविंग रूट ब्रिज, गुफाएं और झरने सफर में रोमांच भर देते हैं। चेरापुंजी के लोकप्रिय पर्यटन में मेघालय बहुत ही शानदार जगह है। नोहकलिकाई झरना और उमशियांग रूट ब्रिज शामिल है, रिमझिम बारिश और इतनी खूबसूरत जगह
केरल — बरसात में केरल का नजारा बहुत सुंदर हो जाता है जहां देखों वहीं हरियाली ही हरियाली देखने को मिलता है। केरल जायें और वायनाड की सैर न करें तो कुछ आधूरा सा रहजायेगा। बताते चले कि केरल की यह जगह बरसात में स्वर्ग जैसी लगती है। वायनाड की कॉफी एस्टेट्स, वॉटरफॉल्स और ट्रेक्स बरसात के मौसम को जादुई बना देते हैं। तो एक बार जरुर घूमे इन जगह आ जायेगा बरसात का असली वाला मजा।