बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और 200 करोड़ का जबरन वसूली करने वला ठग सुकेश चंद्रशेखर के बीच के रिश्तों को लेकर पहले भी कई खबरें आईं हैं. जैकलीन के लिए सुकेश की मोहब्बत किसी नहीं छिपी नहीं है. वहीं सुकेश के साथ कई बार जैकलीन का भी नाम जोड़ा गया है.
मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) और 200 करोड़ का जबरन वसूली करने वला ठग सुकेश चंद्रशेखर के बीच के रिश्तों को लेकर पहले भी कई खबरें आईं हैं. जैकलीन के लिए सुकेश की मोहब्बत किसी नहीं छिपी नहीं है. वहीं सुकेश के साथ कई बार जैकलीन का भी नाम जोड़ा गया है. दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद सुकेश ने एक्ट्रेस को एक लेटर लिखा था, जिसमें सुकेश ने जैकलीन की मां के निधन पर शोक जताया था. शोक संदेश के साथ सुकेश ने एक्ट्रेस को एक शानदार गिफ्ट भी दिया है.
जैकलीन फर्नांडीज की मां का हार्ट अटैक पड़ने से 6 अप्रैल को निधन हो गया. वो बहुत दिनों से बीमार थीं और हॉस्पिटल में भर्ती थीं. इस दौरान सुकेश ने जेल से ही एक्ट्रेस के लिए भावपूर्ण खत लिखा. इसमें उसने बाली में लिली और ट्यूलिप से भरा एक बगीचा भी जैकलीन की मां को समर्पित किया है, यह फूल उन्हें बहुत पसंद थे. सुकेश ने आगे यह भी लिखा कि ‘वह हमारी बेटी के रूप में पुनर्जन्म लेंगी. सुकेश ने एक्ट्रेस को सांत्वना दिया और अपना पश्चाताप भी व्यक्त किया. सुकेश ने पत्र में यह भी बताया कि ईस्टर पर उन्होंने उनकी मां की याद में वेटिकन में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया था.
सुकेश ने पत्र में लिखा कि “मैंने बाली में उस द्वीप का एक बड़ा हिस्सा खरीदा है, जहां खेती चल रही थी. जिसका नाम जैकलीन फर्नांडीज के मालिकाना हक वाला किम गार्डन है. मैं आज मां की याद में तुमको ईस्टर उपहार के रूप में यह गार्डन गिफ्ट में दे रहा हूं. मैं तुम्हे सांत्वना देने और यह एहसास दिलाने की हर संभव कोशिश कर रहा हूं कि मैं इस बुरे समय में तुम्हारे साथ हूं.’ सुकेश ने आगे लिखा कि “मां हमारे साथ, हमारे अंदर और एक फरिश्ते के रूप में हमारे अभिभावक के तौर पर हमारे आसपास हैं। मैं जानता हूं कि तुम किस दर्द से गुजर रही हो, ‘मैं ये दावे के साथ कह सकता हूं कि मां हमारी बेटी के रूप में पुनर्जन्म लेंगी.’