1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Tiku Talsania को आया Heart Attack, गंभीर हालत में अस्पताल में हुए एडमिट

Tiku Talsania को आया Heart Attack, गंभीर हालत में अस्पताल में हुए एडमिट

मनोरंजन जगत से हाल ही में एक दुखद खबर सामने आई है. खबर है कि टीवी और बॉलीवुड के मशहूर एक्टर टीकू तलसानिया ( Tiku Talsania) को हार्ट अटैक आया है. एक्टर की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Tiku Talsania Heart Attack:  टीवी और बॉलीवुड के मशहूर एक्टर टीकू तलसानिया (Tiku Talsania) को हार्ट अटैक आया है. एक्टर की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है. एक रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

फिलहाल डाॅक्टर्स की टीम उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है और उनकी तबीयत बिगड़ने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.बता दें कि टीकू (Tiku Talsania) 70 साल के हैं. ऐसे में उनकी गंभीर हालत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है. हर कोई उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहा है.


टीकू तलसानिया (Tiku Talsania) को आप में से कुछ लोग ‘हंगामा’ फिल्म में निभाए किरदार से जानते होंगे. इस फिल्म में उनकी काॅमेडी ने हर किसी को काफी एंटरटेन किया था. हाल ही में टीकू तलसानिया (Tiku Talsania) राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने राजकुमार राव के पिता का किरदार निभाया था. इस फिल्म में भी टीकू के किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...