HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कोटही माता मंदिर मार्ग पर कस्टम कार्यालय निर्माण से आवागमन बाधित,ग्रामीणों में आक्रोश

कोटही माता मंदिर मार्ग पर कस्टम कार्यालय निर्माण से आवागमन बाधित,ग्रामीणों में आक्रोश

कोटही माता मंदिर मार्ग पर कस्टम कार्यालय निर्माण से आवागमन बाधित,ग्रामीणों में आक्रोश

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: योगी सरकार की अति महत्वाकांक्षी बंदन योजना के तहत करोडों रुपए की लागत से 100 वर्ष पुरानी कोटही माता मंदिर का सुंदरीकरण किया जा रहा है. जो राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा हुआ है। इस मार्ग पर सीमा शुल्क विभाग द्वारा कार्यालय निर्माण का कार्य जारी है। निर्माण कार्य के चलते मंदिर समेत करीब आधा दर्जन वार्डों और गांवों के लोगों के आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है। इस कारण स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

पढ़ें :- अखिलेश यादव, बोले- ‘BJP सरकार में ट्रांसफर, पोस्टिंग से लेकर हर पद का है रेट तय’ स्वास्थ्य विभाग में दवा, इलाज से लेकर हर जगह है भ्रष्टाचार

मौके पर पहुंचे कस्टम विभाग के डीसी वैभव कुमार, नायब तहसीलदार नौतनवा सौरभ श्रीवास्तव, और नगर पंचायत प्रशासन ने स्थिति का जायजा लिया। नायब तहसीलदार ने कहा कि सड़क की चौड़ाई 14 फीट है, जिसमें कोई अवरोध नहीं हो रहा है। हालांकि, स्थानीय वार्डवासियों और ग्रामीणों का आरोप है कि कस्टम विभाग का ठेकेदार मनमानी करते हुए सड़क की जमीन पर दीवार खड़ी कर रहा है, जिससे वाहनों से मंदिर तक पहुंचना अब मुश्किल हो जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि कस्टम के इस निर्माण से मंदिर का सुंदरीकरण कार्य प्रभावित होगा। वार्ड नंबर 6 गांधीनगर की सभासद ने इस मामले को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन तक पहुंचाते हुए आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि यदि निर्माण कार्य नहीं रोका गया तो वार्ड वासी धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।

ग्रामीणों की मांग है कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई की जाए और मंदिर मार्ग को सुगम बनाने के लिए उचित कदम उठाए जाएं। यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन तेज होने की संभावना है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...