1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. ट्रैफिक जाम से बची भूमि चौहान की जान, नहीं तो वो भी हो जाती अहमदाबाद प्लेन हादसे का शिकार

ट्रैफिक जाम से बची भूमि चौहान की जान, नहीं तो वो भी हो जाती अहमदाबाद प्लेन हादसे का शिकार

हर कोई ट्रैफिक से परेशान रहता है इस ट्रैफिक से कभी कोई ट्रेन मिस करता है तो कोई बस कभी-कभी तो एंबुलेंश में मारीज की जान भी चली जाती है इस जाम के कारण पर गुरुवार को यही जााम किसी के लिए वरदान से कम नहीं दिखा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

अहमदाबाद। हर कोई ट्रैफिक से परेशान रहता है इस ट्रैफिक से कभी कोई ट्रेन मिस करता है तो कोई बस कभी-कभी तो एंबुलेंश में मारीज की जान भी चली जाती है इस जाम के कारण पर गुरुवार को यही जााम किसी के लिए वरदान से कम नहीं दिखा। जी हां आपको बतादें कि ट्रैफिक जाम के झाम ने बचा लिया भूमि चौहान की जान नहीं तो वो भी होती हादसे का शिकार गुजरात के भरूच की रहने वाली भूमि चौहान दो साल बाद छुट्टियां मनाने के लिए भारत आई थीं।

पढ़ें :- Ahmedabad Plane Crash : गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी का DNA मैच , परिवार को दी जानकारी

उन्हें गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हुई एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 से वापस लंदन जाना था, लेकिन ट्रैफिक जाम की वजह से वह समय से एयरपोर्ट पर नहीं पहुंच पाईं, जिसके चलते उनकी जान बच गई। एयरपोर्ट पहुंचने में 10 मिनट की देरी बनी वरदान, उन्होंने बताया कि वह ट्रैफिक जाम की वजह से एयरपोर्ट पर देरी से पहुंचीं थी, जिसके चलते उन्हें विमान में बोर्डिंग की इजाजत नहीं मिली। भूमि ने जान बचने के बाद देवी मां का शुक्रिया किया। उन्होंने कहा कि मैं सुरक्षित हूं, लेकिन विमान दुर्घटना हृदय विदारक है। उन्होंने कहा कि मैं अपनी देवी मां का शुक्रिया अदा करती हूं कि मैं सुरक्षित हूं, लेकिन यह घटना बेहद भयावह है।’

बताते चले कि भूमि दो साल बाद छुट्टियां मनाने के लिए भारत आई थीं। और उसे एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 से लंदन वापस जाना था। उन्होंने कहा कि जब मैंने विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनी तो मेरा दिमाग सुन्न हो गया। मैं कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं थी। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं इसे कैसे समझाऊं। उन्होंने कहा कि जाम में फंसने से मुझे एयरपोर्ट पहुंचने में देरी हुई। उन्होंने कहा कि भगवान द्वारा उत्पन्न की गई परेशानी से मेरी जान बच गई। मैं ईश्वर की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मेरी यात्रा में जाम जैसे हालात पैदा कर मुझे हादसे का शिकार होने से बचा लिया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...