HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. यात्रा
  3. Travel: घूमने के शौकीनों के लिए बेहद सस्ती है ये जगहें, निपट जाएंगी गर्मियां

Travel: घूमने के शौकीनों के लिए बेहद सस्ती है ये जगहें, निपट जाएंगी गर्मियां

अगर आप भी उन लोगों में से हर साल गर्मियों में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने निकल जाते हैं। बहुत से युवा भी अपने पॉकेट मनी को बचा कर घूमने निकल जाते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Travel : अगर आप भी उन लोगों में से जो हर साल गर्मियों (summer) में अपने परिवार के साथ छुट्टियां (holiday) मनाने निकल जाते हैं। बहुत से युवा भी अपने पॉकेट मनी को बचा कर घूमने निकल जाते है।

पढ़ें :- श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को देगा एक पौधा, पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया यह कदम

अगर आप भी घूमने फिरने के शौकीन है और पॉकेट या बहुत ही कम खर्च में जाने के लिए सोच रहे है। और आपको समझ नहीं आ रहा कम पैसों में कहां घूमने जाएं तो ये खबर आपके लिए ही है। हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप पांच हजार रुपये से भी कम में घूमने फिरने का आंनद ले सकते है।

Kasauli area of ​​Himachal Pradesh

सबसे खूबसूरत जगह है Himachal Pradesh की Kasaul। जो राज्य में पार्वती घाटी में स्थित है। कसौल कुल्लू से सिर्फ 40 किमी की दूरी पर स्थित है। अगर आप पांच हजार से कम बजट में घूमने की जगह की तलाश में हैं तो कसौल जाना आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा।

Kasauli area of ​​Himachal Pradesh

पढ़ें :- Best Places To Visit : प्रकृति के गोद में बिताना चाहते हैं कुछ पल तो देंखे यहां की हरियाली

कसौल (Kasaul)  एडवेंचर से भरी जगह है जो टूरिस्टों को अधिक आकर्षित करती है। अगर आप कसौल की यात्रा करना चाहते हैं तो बता दें आपको कसौल जाने के लिए दिल्ली से वाल्वो बस मिलेगी जो करीब एक हजार रूपये चार्ज करेगी।

कसौल (Kasaul) जाने के बाद आपको वहां पांच सौ रूपये जैसे कम बजट में होटल में प्रति रात के हिसाब से रूम मिल जायेगा। इसके अलावा यहाँ पर कई रेस्तरा भी स्थित है जहां पर आप कम बजट में भोजन कर सकते हैं।

Kasauli area of ​​Himachal Pradesh

जयपुर भी है बेहतरीन ऑप्शन

ट्रवल लवर के लिए जयपुर भी बहुत ही बेतरीन ऑप्शन है। पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर भारत का एक खूबसूरत पुराना शहर है। जयपुर समृद्ध वास्तुकला विरासत का अद्भुत नमूना है। जयपुर एक ऐसी जगह है जहां आप बहुत ही कम बजट में घूम सकते हैं।

पढ़ें :- Kedarnath Badrinath Yatra: हेलीकॉप्टर से केदारनाथ बद्रीनाथ के दर्शन करने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो यहां देखे कितने का मिलेगा टिकट

 Jaipur

जयपुर में आपकी यात्रा के दौरान कुछ ऐसी ही विरासत देखने को मिलेंगी। यहां राजसी इमारतें, वीरता की लड़ाइयों के किस्से, शानदार किले और महलों को देखने का अनुभव अलग ही होता है। सच तो यह है कि जयपुर में आपकी यात्रा के दौरान घूमने के लिए दो या चार नहीं बल्कि कई खूबसूरत जगहें हैं।

पिंक सिटी में आप हवा महल, सिटी पैलेस, आमेर फोर्ट जैसे मशहूर पर्यटन स्थलों की यात्रा कर सकते हैं। यहां पहुंकर आप खरीददारी का अच्छा अनुभव हासिल कर सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...