HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Triumph 2025 Speed ​​Twin 900 : इस बाइक की कीमत 8.89 लाख है , जानें खसियत और फीचर्स

Triumph 2025 Speed ​​Twin 900 : इस बाइक की कीमत 8.89 लाख है , जानें खसियत और फीचर्स

ट्रायम्फ की 2025 Speed Twin 900 बाजर में उतर चुकी है। कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक एक्स शोरूम कीमत 8.89 लाख रुपये रखी है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Triumph 2025 Speed ​​Twin 900 : ट्रायम्फ की 2025 Speed Twin 900 बाजर में उतर चुकी है। कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक एक्स शोरूम कीमत 8.89 लाख रुपये रखी है। डिजाइन की बात करें तो ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 900 का डिजाइन काफी क्लासी है।  ये आजकल की जेंसी जेनरेशन के लिए एस्थेटिक अपग्रेड के साथ आई है। इस बाइक की कीमत कंपनी के पिछले मॉडल की तुलना करीब 40,000 रुपये ज्यादा महंगी है। आइये जानते है बाइक की खासियत के बारे में।

पढ़ें :- 2025 Toyota Camry : 2025 टोयोटा कैमरी भारत में कल होगी लॉन्च , जानें नए मॉडल में क्या है बेहतर

कलर ऑप्शन
नई स्पीड ट्विन 900 बाइक मार्केट में तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी।

मैक्सिमम पावर
इसमें 900cc का इंजन दिया गया है है जो 7,500 rpm पर 64 bhp की मैक्सिमम पावर और 3,800 rpm पर 80 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड यूनिट गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक दो राइडिंग मोड के साथ आई है। इसमें एक रोड मोड है और दूसरा रेन मोड है। ये राइडर्स को अलग-अलग राइडिंग चैलेंज से निपटने में मददगार साबित हो सकते हैं। ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 900 में आपको क्रूज कंट्रोल फीचर भी मिल रहा है।

कॉल एक्सेप्ट और रिजेक्ट
बाइक में ग्राहकों को USB-C सॉकेट भी दिया गया है। ये सॉकेट ये स्मार्टफोन को चार्ज करने के काम आ सकता है। स्मार्टफोन से कॉल एक्सेप्ट और रिजेक्ट की जा सकती है। म्यूजिक एक्सेस किया जा सकता है।

बुकिंग
ट्रायम्फ ने नई स्पीड ट्विन 900 के लिए बुकिंग बहुत पहले से शुरू की हुई है। संभावना है कि ये बाइक इस महीने के आखिर तक डीलरशिप पर टेस्ट राइड के लिए भी अवेलेबल हो जाएगी।

पढ़ें :- New Renault Duster RHD : नई रेनो डस्टर RHD इन खूबियों के साथ आएगी, जानें टीरियर , एक्सटीरियर

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...