अमेरिका के नये राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त सामूहिक निर्वासन अभियान के तहत एक अमेरिकी सैन्य सी-17 विमान अवैध प्रवासी भारतीयों ( illegal migrant indians ) को लेकर भारत के लिए रवाना हो गया है।
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो (US Secretary of State Marco Rubio) ने पिछले महीने वाशिंगटन में विदेश मंत्री एस जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar) के साथ अपनी पहली द्विपक्षीय बैठक के दौरान ‘अनियमित प्रवास’ (‘Irregular Migration’) पर चिंता व्यक्त की थी। इसी कड़ी में ट्रंप प्रशासन (Trump Administration) ने अवैध प्रवासियों को उनके देशों में वापस भेजना शुरू कर दिया है और प्रवासियों को वापस भेजने के लिए सैन्य विमानों का उपयोग कर रहा है। साथ ही प्रवासियों को रखने के लिए सैन्य अड्डे खोल रहा है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अब तक अमेरिकी सैन्य विमानों ने प्रवासियों को ग्वाटेमाला, पेरू और होंडुरास पहुंचाया है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) के 12 या 13 फरवरी को अमेरिका का दौरा करने और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने के कार्यक्रम के बीच अवैध भारतीय प्रवासियों (Illegal Indian Migrants) को भारत वापस भेजने की बात सामने आयी है।