1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Parwal Masala Curry: आज लंच में ट्राई करें परवल मसाला करी, रोटी, पराठे या दाल चावल के साथ करें सर्व

Parwal Masala Curry: आज लंच में ट्राई करें परवल मसाला करी, रोटी, पराठे या दाल चावल के साथ करें सर्व

परवल सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है। अधिकतर परिवारों में परवल की सब्जी को बड़े चाव से खाया जाता है। इसकी ड्राई और ग्रेवी दोनो ही सब्जी टेस्टी लगती है। आज हम आपको परवल मसाला करी बनाने का तरीका बताने जा रहे है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

परवल सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है। अधिकतर परिवारों में परवल की सब्जी को बड़े चाव से खाया जाता है। इसकी ड्राई और ग्रेवी दोनो ही सब्जी टेस्टी लगती है। आज हम आपको परवल मसाला करी बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जिसे आप रोटी, पराठा या फिर दाल चावल के साथ सर्व कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- Mix veg kofta recipe: आज लंच में ट्राई करें स्पेशल मिक्स वेज कोफ्ते की रेसिपी, रोटी और चावल के साथ करें सर्व

परवल मसाला करी बनाने के लिए सामग्री:

परवल
प्याज
टमाटर
काजू पेस्ट
मसाले

परवल मसाला करी बनाने का तरीका

परवल को तलकर अलग रखें।

पढ़ें :- Recipe of Mexican rice: कुछ स्पेशल खाने का कर रहा है मन तो ट्राई करें मैक्सिकन राइस की बेहतरीन रेसिपी

प्याज़-टमाटर-काजू का गाढ़ा मसाला बनाएं।

परवल डालें और कुछ देर पकाएं।

नान या पराठे के साथ स्वादिष्ट लगता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...