1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Bread Pudla: आज ब्रेकफास्ट मेंं ट्राई करें ब्रेड पुडला की रेसिपी, झटपट होगी बनकर तैयार

Bread Pudla: आज ब्रेकफास्ट मेंं ट्राई करें ब्रेड पुडला की रेसिपी, झटपट होगी बनकर तैयार

अब तक आपने आटे, बेसन, सूजी आदि का चीला खूब खाया होगा आज हम आपको को ब्रेड पुडला या ब्रेड का चीला बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं, जो खाने में बहुत ही टेस्टी तो होता ही है बहुत जल्दी बनकर भी तैयार हो जाता है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अब तक आपने आटे, बेसन, सूजी आदि का चीला खूब खाया होगा आज हम आपको को ब्रेड पुडला या ब्रेड का चीला बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं, जो खाने में बहुत ही टेस्टी तो होता ही है बहुत जल्दी बनकर भी तैयार हो जाता है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- Mix veg kofta recipe: आज लंच में ट्राई करें स्पेशल मिक्स वेज कोफ्ते की रेसिपी, रोटी और चावल के साथ करें सर्व

ब्रेड पुडला (झटपट ब्रेड चीला) बनाने के लिए सामग्री:

बेसन – 1 कप

ब्रेड स्लाइस – 4 (टुकड़ों में काट लें)

प्याज, टमाटर, हरी मिर्च – बारीक कटे

पढ़ें :- Recipe of Mexican rice: कुछ स्पेशल खाने का कर रहा है मन तो ट्राई करें मैक्सिकन राइस की बेहतरीन रेसिपी

दही – 2 टेबलस्पून

नमक, हल्दी, मिर्च – स्वादानुसार

धनिया पत्ता – थोड़ा

पानी – ज़रूरत अनुसार

ब्रेड पुडला (झटपट ब्रेड चीला) बनाने का तरीका

पढ़ें :- Rice muthia: रात के बचे हुए चावल से ऐसे बनाएं बेहतरीन नाश्ता, गर्मा गर्म चाय के साथ सर्व करें चावल की मुठिया

1. एक बाउल में बेसन, दही, सब्ज़ियाँ, मसाले और थोड़ा पानी मिलाकर घोल तैयार करें।

2. उसमें ब्रेड के टुकड़े डालकर मिलाएं।

3. तवे पर तेल गरम करें और मिक्सचर को फैला कर दोनों तरफ से सेंकें।

4. चटनी या सॉस के साथ परोसें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...