ब्रेकफास्ट में अधिकतर लोग सैंडविच खाना पसंद करते हैं। चाहे वो बच्चे हो या फिर बड़े। वहीं आसानी से और बहुत ही कम समय और मेहनत के तैयार भी हो जाता है। तो चलिए आज ब्रेकफास्ट में झटपट तैयार होने वाली ब्रेड सैंडविच की रेसिपी जानते है।
Quick and easy bread sandwich recipe: ब्रेकफास्ट में अधिकतर लोग सैंडविच खाना पसंद करते हैं। चाहे वो बच्चे हो या फिर बड़े। वहीं आसानी से और बहुत ही कम समय और मेहनत के तैयार भी हो जाता है। तो चलिए आज ब्रेकफास्ट में झटपट तैयार होने वाली ब्रेड सैंडविच की रेसिपी जानते है।
झटपट स्टाइल ब्रेड सैंडविच बनाने के लिए सामग्री:
ब्रेड स्लाइस
मेयोनेज़ या मक्खन
कटी खीरा, टमाटर, प्याज
नमक, काली मिर्च
झटपट स्टाइल ब्रेड सैंडविच बनाने का तरीका
ब्रेड पर मेयोनेज़ या मक्खन लगाएं।
सब्ज़ियाँ फैलाएं।
ऊपर से नमक और काली मिर्च डालें।
दूसरी स्लाइस रखकर दबाएं और तिकोना काट लें।
चाहे तो हल्का ग्रिल भी कर सकते हैं।