1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने जनसुनवाई में सुनी जनता की समस्याएं

केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने जनसुनवाई में सुनी जनता की समस्याएं

केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने जनसुनवाई में सुनीं जनता की समस्याएं

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने शनिवार को अपने महराजगंज स्थित आवास पर जनसुनवाई कर जनता और कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने बिजली,सड़क, पेंशन और राजस्व संबंधित समस्याओं को लेकर अपनी बात रखी।

पढ़ें :- Video-संजय निषाद, बोले- नीतीश कुमार ने नक़ाब छू दिया तो इतना पीछे पड़ गए, कहीं और छू देते तो क्या होता?

केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए अधिकारियों को त्वरित और निष्पक्ष कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सरकार की प्राथमिकता है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के सिद्धांत को आत्मसात करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार हर नागरिक की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे क्षेत्र में जाकर जमीनी स्तर पर समस्याओं का आकलन करें और समाधान सुनिश्चित करें।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह नियमित रूप से जनसुनवाई आयोजित करते रहेंगे ताकि आमजन की समस्याओं को सीधे सुना जा सके और प्रशासन को उनके समाधान के लिए सक्रिय किया जा सके।

जनसुनवाई के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल,सदर विधायक जयमंगल कन्नौज्जिया, पूर्व विधायक शिवेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश पटेल,जर्नलिस्ट प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव, अमरनाथ पटेल,शैलेश पाण्डेय, गोविंद जायसवाल, सानंदन पटेल अशोक विश्वकर्मा,अश्वनी पटेल सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने अपने अपने क्षेत्र की विकास योजनाओं व स्थानीय मुद्दों की जानकारी केन्द्रीय मंत्री को दी।

पढ़ें :- विशेषाधिकार समिति का उद्देश्य दंड देना नहीं, बल्कि व्यवस्था की गरिमा बनाए रखना: विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया कि रिपोर्ट

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...