HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. UP Board paper leak scandal : मास्‍टर माइंड मुलायम समेत अब तक छह गिरफ्तार, स्‍कूल प्रबंधक भी शामिल

UP Board paper leak scandal : मास्‍टर माइंड मुलायम समेत अब तक छह गिरफ्तार, स्‍कूल प्रबंधक भी शामिल

यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam) का इंटर अंग्रेजी विषय का पेपर लीक करने वालों तक पुलिस ताबड़तोड एक्शन जारी है। बीते गुरुवार की रात पुलिस ने मास्टर माइंड समेत आधा दर्जन आरोपियों को नगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गये आरोपियों में जिस स्कूल का पर्चा आउट हुआ है, उसका प्रबधंक भी शामिल है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam) का इंटर अंग्रेजी विषय का पेपर लीक (Inter English subject paper leak) करने वालों तक पुलिस ताबड़तोड एक्शन जारी है। बीते गुरुवार की रात पुलिस ने मास्टर माइंड समेत आधा दर्जन आरोपियों को नगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गये आरोपियों में जिस स्कूल का पर्चा आउट हुआ है, उसका प्रबधंक भी शामिल है।

पढ़ें :- लखनऊ में DRDO का मॉडल हेलीकॉप्टर कहां 'उड़' गया? नगर निगम के पास नहीं है इसका जवाब

पुलिस ने बताया कि भीमपुरा में स्थित महरजिया देवी इंटर कॉलेज भीमपुरा (Maharjia Devi Inter College Bhimpura) को बोर्ड परीक्षा के लिए सेंटर बनाया गया था। हालांकि यहां के कुछ परीक्षार्थियों की कांपी आर्यभट्ट झकड़ी इंका कसेसर में लिखी जा रही थी। जो परीक्षा केंद्र नहीं बना है। कापी हल करने का जिम्मा जिस व्यक्ति का उक्त स्कूल है उसके परिवार का भीमपुरा थाना क्षेत्र का कलवारी निवासी आनंद चौहान उर्फ मुलायम, चचेरे भाई मनीष चौहान व बृजेश चौहान के साथ सम्भालता था। बुधवार को अंग्रेजी का प्रश्न पत्र मुलायम ने ही आउट किया था।

पुलिस ने महरजिया देवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक (Manager of Maharajjia Devi Inter College) निर्भय नरायण सिंह (Nirbhay Narayan Singh) , स्कूल के कर्मचारी राजू प्रजापति, मास्टरमाइंड मुलायम, मनीष, बृजेश व गोलू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद सभी के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...